10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म/ज्योतिष

अगले 12 महीनों में इन 3 राशि के लोग बन सकते हैं करोड़पति, आपका भी आ सकता है नंबर, इस दुर्लभ योग का मिलेगा आशीर्वाद

Grah Gochar: 1 मई को बृहस्पति गोचर ने नवपंचम राजयोग का निर्माण किया है, जो 3 राशि के लोगों की तकदीर बदल देगी। वीडियो में आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां ...

Google source verification

हर ग्रह गोचर सभी राशियों पर शुभ अशुभ असर डालता है।1 मई को बृहस्पति गोचर ने नवपंचम राजयोग का निर्माण किया है, जो 3 राशि के लोगों की तकदीर बदल देगी। करीब 1 साल यह स्थिति बनी रहेगी। आइये जानते हैं नवपंचम योग का क्या प्रभाव पड़ेगा और कब बनता है नवपंचम राजयोग ।


क्या है नवपंचम राजयोगः जब व्‍यक्‍ति की कुंडली में पंचम भाव का स्‍वामी नौवें भाव में हो और नौवें भाव का स्‍वामी पांचवें भाव में हो तो यह स्थिति नवपंचम योग का निर्माण करती है। यह शक्‍तिशाली और शुभ माना जाता है। इससे गुणों का विकास होता है और जातक बुद्धिमान बनता है। यह शिक्षा क्षेत्र में अपार सफलता दिलाता है।

1 मई 2024 दोपहर 2.29 बजे गुरु ग्रह बृहस्पति ने वृषभ राशि में प्रवेश किया है। जबकि इससे पहले 30 अक्‍टूबर 2023 से केतु कन्‍या राशि में विराजमान हैं। इस तरह केतु और गुरु एक-दूसरे से नौवें भाव में आ गए हैं। इससे सिंह राशि में नवपंचम योग बन रहा है।