शारदीय नवरात्र के शुभकामनाएं संदेश Sharadiya Navratri Wishes 2024
माँ दुर्गा है जगत जननीमुक्ति दिलाती है माँ
हमारी शक्ति का पालन है माँ,
हम सभी है आपके भक्त,
हम सब की रक्षा करती है आप,
हैप्पी नवमी 2024
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें
हो न कभी आपका दुख से सामना.
जय माता दी! मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन.
जय माता दी!
और आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता मिले,
दुर्गा नवमी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! नवरात्रि के नवमी त्यौहार आपकें जीवन को,
आनंद, खुशी और समृद्धि से रोशन करें,
हैप्पी नवरात्रि !
करके आई माता 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका परिवार.
जय माता दी! इस नवरात्रि आपके सभी के सपने पूरे हों,
आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता मिले,
दुर्गा नवमी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर माता से विनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी,
जय माता दी! मां दुर्गा सभी बाधाओं को करें दूर
आपके जीवन की खुशियों को हर्षों और उल्लास के साथ भर दे,
इस त्यौहार आपकों प्रेम, हंसी और दिव्य आशीर्वाद दे,
हैप्पी नवमी !
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
हैप्पी नवरात्रि ! यह भी पढ़ें : Dussehra 2024 : रावण वध से लेकर राम की जीत तक, जानिए दशहरा मनाने की असली वजह
Navratri Wishes 2024 : शरण्ये त्रयम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते ! माँ गौरी को संस्कृत के श्लोक में शुभकामनाएं दे।
Navratri Wishes 2024 : माँ गौरी के संस्कृत श्लोक
ॐ जंयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
हैप्पी नवरात्रिं 2024
गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोऽस्तु ते।। नमो देवी महाविधे नमामि चरणौ तव।
सदा ज्ञानप्रकाशं में देहि सर्वाथदे शिवे।। या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !