scriptNavratri Wishes 2024 : नमो नमो दुर्गे सुख करनी’….इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें शारदीय नवरात्री की शुभकामनाएं | Navratri Wishes : Namo Namo Durga Sukh Karni'…. Send wishes of Sharadiya Navratri to your loved ones with these messages | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Navratri Wishes 2024 : नमो नमो दुर्गे सुख करनी’….इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें शारदीय नवरात्री की शुभकामनाएं

Navratri Wishes 2024 : आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ शारदीय नवरात्री शुरू हो चुके है। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए लोग अपने परिवार और करीबियों को शारदीय नवरात्री की शुभकामनाओं का सदेंश भेजते है। तो आइए आप भी इस नवरात्री अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजिए ।

जयपुरOct 11, 2024 / 12:54 pm

Manoj Kumar

Send Navratri Wishes to Your Loved Ones with Maa Durga's Blessings

Send Navratri Wishes to Your Loved Ones with Maa Durga’s Blessings

Navratri Wishes 2024 : इस वर्ष गुरुवार, 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक देश में शारदीय नवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इन दिनों में मां दुर्गा की अर्चना की जाती है। और मां की प्राप्ति के लिए पूजा उपासना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है, और इसके साथ ही मां की अखंड़ ज्योत भी जलाई जाती है। अगर आप भी दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों को फेसबुक, व्‍हाट्सऐप, इंस्‍टाग्राम स्टेट्स और संदेशों के जरिए मां दुर्गा को संदेश भेजना चाहते है, तो भाक्ति से भरे माता रानी के लेटेस्ट शुभ संदेश भेज सकते है।

शारदीय नवरात्र के शुभकामनाएं संदेश Sharadiya Navratri Wishes 2024

माँ दुर्गा है जगत जननी
मुक्ति दिलाती है माँ
हमारी शक्ति का पालन है माँ,
हम सभी है आपके भक्त,
हम सब की रक्षा करती है आप,
हैप्पी नवमी 2024
हर पल खुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें
हो न कभी आपका दुख से सामना.
जय माता दी!

मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन.
जय माता दी!
इस नवरात्रि आपके सभी सपने पूरे हों,
और आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता मिले,
दुर्गा नवमी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

नवरात्रि के नवमी त्यौहार आपकें जीवन को,
आनंद, खुशी और समृद्धि से रोशन करें,
हैप्पी नवरात्रि !
मां दुर्गा आईं आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका परिवार.
जय माता दी!

इस नवरात्रि आपके सभी के सपने पूरे हों,
आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता मिले,
दुर्गा नवमी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर माता से विनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी,
जय माता दी!

मां दुर्गा सभी बाधाओं को करें दूर
आपके जीवन की खुशियों को हर्षों और उल्लास के साथ भर दे,
इस त्यौहार आपकों प्रेम, हंसी और दिव्य आशीर्वाद दे,
हैप्पी नवमी !
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
हैप्पी नवरात्रि !

यह भी पढ़ें : Dussehra 2024 : रावण वध से लेकर राम की जीत तक, जानिए दशहरा मनाने की असली वजह

Navratri Wishes 2024 : शरण्ये त्रयम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते ! माँ गौरी को संस्कृत के श्लोक में शुभकामनाएं दे।

Navratri Wishes 2024 : माँ गौरी के संस्कृत श्लोक

ॐ जंयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
हैप्पी नवरात्रिं 2024
सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि।
गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोऽस्तु ते।।

नमो देवी महाविधे नमामि चरणौ तव।
सदा ज्ञानप्रकाशं में देहि सर्वाथदे शिवे।।

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

Hindi News / Astrology and Spirituality / Navratri Wishes 2024 : नमो नमो दुर्गे सुख करनी’….इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें शारदीय नवरात्री की शुभकामनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो