14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसे लेते और देते समय कभी न भूलें ये नियम, वरना बरकत रुक जाएगी

अगर मेहनत के बावजूद पैसा नहीं रुक रहा, तो केवल कमाई नहीं, बल्कि धन से जुड़े नियम और समय को समझना जरूरी है। सही समय, सही सोच और छोटे उपाय आपके जीवन में बरकत और आर्थिक स्थिरता ला सकते हैं।

2 min read
Google source verification
money (pc: gemini generated)

money (pc: gemini generated)

कई बार इंसान मेहनत भी करता है, अच्छा पैसा भी कमाता है, लेकिन फिर भी उसके जीवन में बरकत नहीं आती। कमाई होते ही खर्च निकल जाता है, कर्ज उतरने का नाम नहीं लेता और मन हमेशा तनाव में रहता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पैसा ही जीवन का सबसे बड़ा पैमाना बन गया है? आज के समय में इंसान को उसके ज्ञान या गुणों से नहीं, बल्कि उसके स्टेटस, गाड़ी और घर से आंका जाने लगा है। यही सोच धीरे-धीरे मानसिक अशांति और आर्थिक असंतुलन को जन्म देती है।

पैसा जरूरी है, लेकिन रिश्तों से ऊपर नहीं (Money Is Important, But Not Above Relationships)

यह सच है कि पैसा आज की जरूरत है, लेकिन सुख और शांति का पूरा संबंध केवल धन से नहीं होता। सुंदरता, समझदारी और ज्ञान का सीधा रिश्ता पैसों से नहीं जुड़ा होता, फिर भी समाज ऐसा मानने लगा है कि जिसके पास पैसा है वही समझदार है। यही सोच इंसान को अंदर से खाली कर देती है और बरकत को रोक देती है।

पैसों के लेन-देन में समय का महत्व (Right Time for Money Transactions)

शास्त्रों के अनुसार पैसों का लेन-देन करते समय समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दोपहर 12:30 बजे के बाद पैसा देना शुभ माना जाता है, क्योंकि उस समय सूर्य पूरी तरह सक्रिय होते हैं। वहीं संध्या के समय, खासकर शाम 6 बजे से 7:30 बजे के बीच पैसा न तो मांगना चाहिए और न ही देना चाहिए। इससे आर्थिक रुकावटें बढ़ती हैं।

शनिवार के दिन धन का प्रदर्शन करना, जैसे महंगे गहने, मोबाइल या कैश दिखाना, कर्ज बढ़ने का कारण बन सकता है। धन को दिखाने के बजाय संभालकर रखना ही बरकत को बढ़ाता है।

निवेश, कर्ज और सैलरी से जुड़े खास उपाय (Investment, Loan and Salary Remedies)

अगर आप निवेश कर रहे हैं, जैसे जमीन, पॉलिसी या बैंक सेविंग, तो 9, 18 या 27 तारीख को निवेश करना शुभ माना जाता है। कर्ज लेते समय मन में 757 संख्या का 11 बार जाप करना और सुबह 12 बजे से पहले कर्ज लेना जल्दी मुक्ति दिलाता है।

सैलरी मिलने के बाद कुछ पैसे अलग रखकर महीने की 5 तारीख को बैंक में कैश जमा करना धन स्थिरता और समृद्धि बढ़ाता है। 5 अंक को प्रोस्पेरिटी और स्थिरता का नंबर माना जाता है।

बरकत बढ़ाने के छोटे लेकिन असरदार उपाय (Simple Remedies to Increase Prosperity)

शुक्रवार की रात पर्स में रखे पैसे घर के मंदिर में रखना और शनिवार सुबह कुछ पैसे वहीं छोड़कर बाकी वापस पर्स में रखना शुभ होता है। शनिवार को पीपल का पत्ता गंगाजल से धोकर उस पर चंदन से स्वास्तिक बनाकर पर्स में रखने से धन की कमी नहीं होती।