31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year 2026 Remedies: नए साल 2026 पर पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं? जरूर करें ये अचूक उपाय

नया साल 2026 पितृ कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर है। इस दौरान श्रद्धा के साथ पीपल के वृक्ष पर पितरों को जल अर्पण करने से आर्थिक उन्नति, सुख-शांति और सफलता प्राप्त हो सकती है। यह सरल उपाय पूरे साल जीवन को सकारात्मक दिशा देता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Astrodesk

Dec 31, 2025

New Year 2026 Remedies (pc: gemini generated)

New Year 2026 Remedies (pc: gemini generated)

पितृ देवता हमारे जीवन के रक्षक होते हैं। कहा जाता है कि जब पितर प्रसन्न होते हैं, तो घर में धन, सुख-शांति और सफलता स्वतः आती है। यही कारण है कि नए साल की शुरुआत पितृ पूजन और श्रद्धा के साथ करने से पूरे वर्ष के कष्ट दूर हो सकते हैं।

मन और विश्वास का नए साल पर प्रभाव

भले ही यह हमारा पारंपरिक नववर्ष न हो, लेकिन आज के समय में हमारे अधिकतर कार्य अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार ही होते हैं। ऐसे में मन, विचार और संकल्प का प्रभाव हमारे पूरे साल पर पड़ता है। श्रद्धा और विश्वास के साथ किया गया छोटा सा उपाय भी जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकता है।

आर्थिक उन्नति के लिए पितृ शांति उपाय

नए साल के दिन या उसके आसपास प्रातः काल स्नान करके शुद्ध वस्त्र धारण करें। इसके बाद एक लोटा लें। यदि संभव हो तो पीतल या तांबे का लोटा श्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन स्टील का लोटा भी लिया जा सकता है।

अब लोटे में थोड़ा सा कच्चा दूध, काले तिल और स्वच्छ जल मिला लें। इसके बाद पीपल के वृक्ष के पास जाएं।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips 2026: नए साल में घर से पैसा कैसे आकर्षित करें, जानें आसान और असरदार वास्तु उपाय

पितरों को जल अर्पण करने की विधि

पीपल के पेड़ के पास पहुंचकर पिता, पितामह और प्रपितामह का स्मरण करें। तर्जनी और अंगूठे के बीच से जल अर्पित करें और श्रद्धा भाव से पितरों का आह्वान करें। इसके बाद पीपल के वृक्ष की तीन परिक्रमा करें। यह उपाय बहुत सरल है, लेकिन इसका प्रभाव पूरे साल देखा जा सकता है।

पितृ कृपा से होंगे बिगड़े काम पूरे

मान्यता है कि जब पितर देव रूप में प्रसन्न होते हैं, तो वे जीवन के सभी विघ्नों को दूर कर देते हैं। आर्थिक समस्याएं कम होती हैं, रुके हुए काम बनने लगते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। नए साल 2026 में माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए यह उपाय बेहद प्रभावशाली माना गया है।