
New Year 2025: नववर्ष 2025 ग्रह गोचर का प्रभाव
New Year 2025 Astrology: नए साल 2025 में बड़ी खगोलीय घटनाएं होने वाली हैं, तेज गति वाले चंद्रमा, बुध, सूर्य, मंगल के साथ धीमी गति से चलने वाले शनि, गुरु, राहु केतु भी राशि बदलेंगे। इससे मेष पर साढ़ेसाती आएगी तो मकर राशि से उतरेगी।
इसी तरह शनि की ढैया में भी बदलाव होगा। जयपुर के प्रसिद्ध ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल मीन राशि वालों का समाज में प्रभाव बढ़ेगा, साथ ही मेष और वृषभ के लिए भी अच्छी सेहत, करियर में उन्नति आदि की कई खुशियां आएंगी।
जयपुर के ज्योतिषी पं. पुरुषोत्तम गौड़ और ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा का कहना है कि नए साल 2025 की शुरुआत नई उमीदों और संकल्पों के साथ होगी। साथ ही नए साल में कई बदलाव भी होंगे। खगोलीय मंडल में होने वाले बदलाव भी प्रमुख रहेंगे, जिसमें कि कई बडे़ ग्रह अपना घर बदलेंगे।
राशियों के इस परिवर्तन का असर अलग-अलग राशि के जातकों पर होगा। इससे वर्षभर सेहतमंद रहने के साथ ही भाग्य में वृद्धि के भी आसार हैं। कुछ राशि के जातकों को शनि की ढैया व साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी, तो कुछ इसकी गिरफ्त में आएंगे।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 14 जनवरी को सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेगा। वहीं, वक्री (उल्टी) चाल चल रहा मंगल ग्रह 21 जनवरी को कर्क राशि को छोड़कर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। तीन दिन बाद 24 जनवरी बुध ग्रह धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में आएगा। 27 जनवरी को शुक्र ग्रह कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में आएगा। इन सबका सभी राशियों पर असर पड़ेगा ..
धन वृद्धि के साथ ही घर में मांगलिक कार्य संभव है। सेहत की दृष्टि से समय शुभ रहने के साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी निर्णय इस राशि के जातकों के पक्ष में आने के संकेत हैं। ग्रहों के शुभ प्रभाव से वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा।
ये भी पढ़ेंः
नौकरी तलाश रहे लोगों को शुभ समाचार की संभावना है। लंबी दूरी की यात्रा के साथ ही कारोबार में सोची-समझी रणनीति कारगर सिद्ध होने की संभावना है। शान-शौकत पर धन खर्च करने के साथ ही संतान को मान-समान की प्राप्ति होगी।
मकान और वाहन आदि की खरीद के आसार हैं। कई विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही समस्याएं समाप्त होने और विवाह योग्य जातकों की शादी पक्की होने के योग बन रहे हैं। इस राशि के जातकों के समाज में प्रभाव बढ़ने के भी संकेत मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः
जयपुर के ज्योतिषी पं. पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में गुरु को विशेष स्थान प्राप्त है। उन्हें भाग्य, ज्ञान, संतान, विवाह, धन, शिक्षा और कॅरियर का कारक माना गया है। उनके अस्त होने पर मेघ, वृषभ और मीन राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि के आसार हैं।
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा बुध, मंगल और शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक क्षेत्रों में कई उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं। लंबित अदालती मामले तेजी से सुलझेंगे और धर्म व अध्यात्म के क्षेत्रों में विवादों के बीच उन्नति भी होगी और लोगों का धर्म व संस्कृति के प्रति झुकाव बढ़ता दिखाई देगा।
ये भी पढ़ेंः
संबंधित विषय:
Updated on:
20 Dec 2024 02:11 pm
Published on:
20 Dec 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
