1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year 2026 Remedies: नए साल में पाना चाहते हैं तरक्की? इन 9 महामंत्रों को अपनाएं

साल 2026 में तरक्की पाने के लिए सुबह जल्दी उठना, सकारात्मक सोच, मंत्र जाप और नई तकनीक को अपनाना बेहद जरूरी है।

2 min read
Google source verification

बैंक कर्मचारी ने ग्राहकों के अकाउंट से निकाले पैसे (File Photo)

नए साल 2026 की शुरुआत हर कोई तरक्की, सफलता और खुशहाली के साथ करना चाहता है। लेकिन केवल इच्छा करने से ही सफलता नहीं मिलती, इसके लिए सही आदतें और सही दिशा में किया गया प्रयास जरूरी होता है। ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्र के अनुसार, अगर आप साल 2026 में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो जीवन में कुछ खास महामंत्रों को अपनाना बेहद जरूरी है। ये महामंत्र न सिर्फ आपकी सोच बदलेंगे, बल्कि आपके कर्म और परिणाम भी बदल सकते हैं।

सुबह जल्दी उठने की आदत डालें

दिन की शुरुआत अगर जल्दी और सकारात्मक तरीके से होती है, तो पूरा दिन बेहतर जाता है। सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और भगवान सूर्य को जल अर्पित करें। सूर्य आत्मविश्वास, ऊर्जा और नेतृत्व का कारक ग्रह है।

सूर्य को जल अर्पित करें

प्रतिदिन सूर्य देव को जल देने से आत्मबल बढ़ता है और करियर में स्थिरता आती है। यह एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना जाता है।

खुद पर और ईश्वर पर भरोसा रखें

सबसे पहले खुद पर विश्वास करें कि “मैं कर सकता हूं।” इसके साथ ही अपने इष्ट देव पर आस्था रखें। आत्मविश्वास और आस्था मिलकर असंभव को भी संभव बना देते हैं।

रोज एक मंत्र का जाप करें

आप जिस देवी-देवता को मानते हैं, उनके किसी एक मंत्र का रोज जाप करें। यह मन को शांत करता है और नकारात्मकता को दूर रखता है।

आत्मविश्वास बढ़ाते रहें

अपने कॉन्फिडेंस पर लगातार काम करें। खुद को कम न आंकें और अपनी खूबियों को पहचानें।

हल्के रंग के कपड़े पहनें

खासकर ऊपर के कपड़े हल्के रंग के पहनें। इससे मन शांत रहता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

AI और नई तकनीक का इस्तेमाल करें

आप जिस भी क्षेत्र में काम करते हैं, वहां नई तकनीक और AI का सही उपयोग करें। यह आपको दूसरों से आगे ले जा सकता है।

हमेशा पॉजिटिव सोच रखें

पॉजिटिव सोचने वाले लोग मुश्किल में भी अवसर ढूंढ लेते हैं। नकारात्मक सोच आपको पीछे खींचती है।

खानपान का रखें खास ध्यान

अच्छी सेहत ही असली पूंजी है। जो भोजन शरीर को नुकसान पहुंचाता है, उससे दूरी बनाएं।