scriptNumerology: Bhagyank 1- What is your luck number Know about you | Numerology: Bhagyank 1- क्या है आपका भाग्यांक, जानें कैसे खोल देता है आपके सारे राज, जानें कैसे होते हैं भाग्यांक 1 वाले लोग | Patrika News

Numerology: Bhagyank 1- क्या है आपका भाग्यांक, जानें कैसे खोल देता है आपके सारे राज, जानें कैसे होते हैं भाग्यांक 1 वाले लोग

locationभोपालPublished: Mar 20, 2023 06:10:17 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Numerology: Bhagyank 1- What is your luck number Know about you: यही नहीं आपके जीवन के कई रहस्यों को भी अंकशास्त्र उजागर कर सकता है। ग्रहों के साथ-साथ अंक भी जीवन की घटनाओं को प्रभावित करते हैं, अंकों के रहस्य और उनकी शक्ति को जानने का प्रयास हजारों वर्षों से किया जाता रहा है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा आपको बता रहे हैं कैसे निकाला जा सकता है भाग्यांक।

bhagyank_se_jane_apne_bare_me_sabkuch.jpg

Numerology: Bhagyank 1- What is your luck number Know about you: आने वाला समय आपके लिए कैसा रहेगा, आपका व्यक्तित्व कैसा है, आपकी कमियां और खूबियां, आपका कॅरियर आदि कई बातें ऐसी हैं जिन्हें जानने के लिए हर कोई जिज्ञासु और उत्साहित नजर आता है। पर क्या आप जानते हैं कि आपकी कुंडली या हस्त रेखाएं ही नहीं बल्कि, मूलांक की तरह ही आपके भाग्यांक से भी आपके बारे में सबकुछ जाना जा सकता है। यही नहीं आपके जीवन के कई रहस्यों को भी अंकशास्त्र उजागर कर सकता है। ग्रहों के साथ-साथ अंक भी जीवन की घटनाओं को प्रभावित करते हैं, अंकों के रहस्य और उनकी शक्ति को जानने का प्रयास हजारों वर्षों से किया जाता रहा है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा आपको बता रहे हैं कैसे निकाला जा सकता है भाग्यांक।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.