
Numerology Number personality traits 4: मूलांक 4 की विशेषताएं
Numerology number 4 personality traits: अंक ज्योतिष के अनुसार 1 से 9 तक के अंक किसी न किसी ग्रह जैसे सूर्य, चंद्र, गुरु, राहु, केतु, बुध, शुक्र, शनि और मंगल का प्रतिनिधित्व करते हैं यानी ये ग्रह इन नंबर को प्रभावित करते हैं।
ऐसे में इन नंबर से जुड़ाव वाले व्यक्ति भी इन ग्रहों से प्रभावित होते हैं और यह बर्थ डेट से ही फिक्स हो जाता है और इसमें पूरे जीवन काल में बदलाव नहीं होता है। इस समय ग्रहों की स्थिति के आधार पर ही व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व और भाग्य का पता चलता है। ऐसे में आपके लवर की बर्थ डेट 4 जनवरी है तो आइये जानते हैं उसकी कमियां और खूबियां क्या होंगी ...
अंक शास्त्री अंजना गुप्ता के अनुसार किसी व्यक्ति की बर्थ डेट से उसका मूलांक, भाग्यांक और नामांक फिक्स होता है। इन्हीं के आधार पर व्यक्ति के व्यक्तित्व, तर्क शक्ति, स्वास्थ्य, करियर, इच्छा और भाग्य का आंकलन किया जाता है। इसमें सबसे बेसिक नंबर है मूलांक, अंक ज्योतिष के अनुसार एक मूलांक के व्यक्ति की खामियां और खूबियां लगभग एक सी होती हैं, क्यों कि ये नंबर एक ही ग्रह से शासित होता है और एक सा प्रभाव पड़ता है। यदि आपके लवर की बर्थ डेट 4 जनवरी है तो आइये जानते हैं उसका मूलांक क्या है..
अंक ज्योतिष के अनुसार जातक की जन्म तिथि के अंकों का ईकाई के अंक तक का योग मूलांक कहलाता है। इस तरह आपके लवर की बर्थ डेट 4 जनवरी है तो उसका मूलांक 0+4=4 हुआ। बता दें कि 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों का भी मूलांक 4 ही होता है। इसलिए इन सभी के गुण दोष मिलते जुलते हैं। आइये जानते हैं 4 जनवरी को जन्मे लोगों की क्या खूबियां और खामियां होती हैं...
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है। मूलांक 4 के लोग क्रांतिकारी, वैज्ञानिक और राजनीतिज्ञ होते हैं। ये लोग घमंडी, जिद्दी, उपद्रवी और अहंकारी भी होते हैं। ये साहसी, व्यवहार कुशल और चौंकाने वाले कामों को पूरा करने में माहिर होते हैं।
ये मनमौजी होते हैं, लेकिन कुसंगति में पड़े तो इनको बुराई से दूर करना काफी मुश्किल होता है। ये समय के पाबंद होते हैं, लेकिन कई बार इन लोगों को संघर्ष भी करना पड़ता है।
मूलांक 4 वाले लोगों की रूचि शोध, बिजली के काम और विचित्र, गुप्त विद्या में होती है। ये अच्छी शिक्षा हासिल करते हैं। लेकिन गंभीरता की कमी से उसमें व्यवधान आता रहता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 वाले भले ही कितनी समस्याओं से जूझें, इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। व्यवहारिक रूप से काम इन्हें लाभ दिलाता है। अक्सर ये फिजूलखर्च करते देखे जाते हैं।
मूलांक 4 वाले लोगों का रिश्ता भाई बहनों, रिश्तेदारों से अच्छा नहीं रहता, तब तक जबकि भाई-बहन और रिश्तेदारों का मूलांक 4 न हो। ये दूसरों संग जल्दी ही मित्रता कर लेते हैं। मित्रों को खूब लाभ दिलाते हैं, हालांकि मित्रों से कुछ खास नहीं मिलता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 वालों का स्वाभाविक संबंध मूलांक 1, मूलांक 2 और मूलांक 7 वालों से बनता है। वहीं मूलांक 8 वाले विपरीत जेंडर के मित्रों की ओर ये अक्सर आकर्षित होते हैं। इन्हीं के साथ इनका टकराव भी अधिक होती है। इससे इन्हीं मूलांक वालों के कारण हानि उठाना पड़ता है।
ये लोग बड़े से छोटे और अमीर से गरीब तक से जल्द ही घुलमिल जाते हैं। इनका गर्ल्स की ओर विशेष झुकाव होता है। लेकिन इनके प्रेम संबंध अधिक चलते नहीं।
मूलांक 4 वाले व्यापार, ट्रांसपोर्ट बिजनेस, इंजीनियरिंग, ठेकेदारी, उद्योग, चिकित्सा, वकालत, शिक्षा, डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों में सफल होते हैं। ये अक्सर किसी विभाग के प्रमुख बनकर बड़े-बड़े परिवर्तन करते हैं। हालांकि नौकरी में कई बार इन्हें हानि भी होती है।
मूलांक 4 वाले अक्सर विचित्र रोगों से पीड़ित होते हैं। इसके अलावा मानसिक विकार, तंतु और श्वास प्रणाली के रोग, रक्त चाप हृदय रोग नेत्र रोग, पीठ दर्द, मिर्गी और अनिद्रा इन्हें परेशान करता है।
Updated on:
07 Jan 2025 08:54 pm
Published on:
04 Jan 2025 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
