1 से 9 तक के मूलांक में ये एक अंक होता है सबसे प्रभावशाली, ये लोग अमीरी में गुजारते हैं अपनी जिंदगी

Numerology: इस लेख में एस्ट्रोलॉजिस्ट तथा न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं उस लकी मूलांक के बारे में जो जीवन भर पैसा कमाता है और कभी भी पैसों की तंगी से नहीं जूझता...

भोपाल

Updated: February 25, 2023 05:57:59 pm

Numerology: ज्योतिषशास्त्र की तरह ही अंकशास्त्र या न्यूमेरोलॉजी को भी महत्वपूर्ण माना गया है। अंकों के आधार पर गणना करने वाला यह शास्त्र ठीक वैसे ही जीवन को प्रभावित करने वाला माना गया है, जिस तरह हमारी राशि, हमारी कुंडली में मौजूद ग्रह और नक्षत्रों का असर हमारे जीवन पर पड़ता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में एस्ट्रोलॉजिस्ट तथा न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं उस लकी मूलांक के बारे में जो जीवन भर पैसा कमाता है और कभी भी पैसों की तंगी से नहीं जूझता...

Numerology: Mulank 3 : बुद्धिमान और निडर होते हैं मूलांक 3 वाले लोग, बृहस्पति की कृपा से हमेशा रहते हैं संपन्न

ऐसे निकालें अपना मूलांक
अंकशास्त्र में मूलांक 1 से लेकर तक माने गए हैं। राशि की तरह सभी मूलांक का सम्बन्ध भी नवग्रह में से किसी न किसी एक ग्रह से माना गया है। ऐसे में उस मूलांक से जुड़े व्यक्ति के जीवन पर उस ग्रह का असर भी जरूर पड़ता है, जिससे वह मूलांक संबंधित होता है।

यह भी पढ़ें

Nostradamus ki bhavishyavani 2023: सच हो रही हैं नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणियां, यहां पढ़ें 2023 को लेकर क्यों डरा रहे हैं उनके ये दावे



इन तारीखों में जन्मे लोग होते हैं लकी
अंक ज्योतिष में 9 अंक को सबसे ज्यादा प्रभावशाली, मजबूत और लकी मूलांक माना गया है। यदि आप महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को जन्में हैं, तो आपका मूलांक 9 माना जाएगा। मूलांक निकालने का आसान तरीका यही है कि आप अपने जन्म की तारीख को आपस में जोड़ दें। जैसे अगर आपका जन्म 27 तारीख को हुआ है तो 2+7= 9 निकल कर आएगा। इसी तरह बाकी के मूलांक भी निकाले जाते हैं।

यह भी पढ़ें

Budh Gochar 2023: बुध के गोचर से बन रही है सूर्य और शनि की युति, 27 फरवरी से इन राशियों की लाइफ होगी लग्जीरियस

ये लोग अमीरी में ही जीते हैं जिंदगी
अंक ज्योतिष के मुताबिक 9 मूलांक वाले लोग बेहद बुद्धिमान माने जाते हैं। वहीं ये लोग दृढ़शक्ति वाले भी होते हैं। जीवन में जो भी प्राप्त करना चाहते हैं, उसे प्राप्त करके ही दम लेते हैं। बुद्धिमानी और दृढ़ शक्ति के कारण ही ये लोग जीवन में तरक्की करते रहते हैं। उच्च पद पाते हैं। शासन-प्रशासन में भी इन्हें बड़ा पद हासिल होता है। ये लोग खूब नाम, शोहरत और पैसा कमाते हैं। ये लोग अपनी जिंदगी को अमीरी के साथ जीना पसंद करते हैं। परिवार और दोस्तों पर भी ये खूब पैसा खर्च करते हैं। इनका रहन सहन, खानपान सब कुछ टॉप का होता है। ये लोग स्वभाव से काफी साहसी लेकिन गुस्सैल भी होते हैं। लेकिन कौन इनके बारे में क्या सोचता है, इसका इन्हें बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।

होम /धर्म/ज्योतिष

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Odisha Train Accident : बालासोर में 1 हजार मजदूर तेजी से हटा रहे मलबा, कल तक ठीक हो जाएगा रेल ट्रैक, 90 ट्रेनें रद्द-46 का बदला रूटOdisha Train Accident : 288 की मौत, घायलों का आंकड़ा पहुंचा 1100 के करीब, हादसे के जिम्मेदार पर गाज गिरनी तयWrestlers Protest : सोनीपत के मुंडलाना गांव में आज महापंचायत, होगा बड़ा फैसलाराहुल गांधी की अमरीका में रैली, राष्ट्रपति जाएंगी विदेश... देश-दुनिया की वो बड़ी खबरें आज जिन पर रहेगी सबकी नजरZara Hatke Zara Bachke BO Collection : विक्की-सारा ​की​ फिल्म ने दूसरे दिन पकड़ी रफ़्तार, छापे इतने करोड़मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी बने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नए अध्यक्षरेप पीड़िता की कुंडली मिलान के HC के आदेश पर SC ने लगाई रोकलाशों पर राजनीति मत कीजिए!
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.