6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology- इन मूलांक वालों से रहें सतर्क, जानें क्या है कारण

- मूलांकों के आधार पर व्यक्ति से जुड़़ी कई गुढ़ जानकारियां

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Sep 22, 2023

numerology_special.png

अंकशास्त्र / Numerology में व्यक्ति की जन्मतिथि का कुल योग ही मूलांक कहलाता है। अंकशास्त्र के जानकारों का मानना है कि व्यक्ति के शुभ अंक से लेकर उसके व्यक्तित्व और भविष्य तक के संबंध में किसी भी व्यक्ति का मूलांक काफी जानकारी प्रदान करता है। ऐेसे में विभिन्न मूलांकों के आधार पर व्यक्ति से जुड़़ी कई गुढ़ जानकारियां सामने आती हैं। इसी अंकशास्त्र या अंक ज्योतिष को न्यूमरोलॉजी के नाम से जाना जाता है। तो चलिए जानते हैं कि अंक शास्त्र के अनुसार किन मूलांक का राहु से विशेष संबंध होता है।

दरअसल अंकशास्त्र के अनुसार जिन लोगों की जन्म तिथि किसी भी महीने में 4,13 या 22 होती है, ऐसे लोगों का मूलांक 4 होता है। जानकारों के अनुसार मूलांक 4 का संबंध राहु से होता है, ऐसे में इस मूलांक वाले जातकों में अक्सर चतुराई व कूटनीति पाई जाती है।लेकिन इसके बाद भी कई बार तो इन्हें ही सतर्क रहने की जरूरत पड़ जाती है, कुछ ऐसे लोगों से जिन्हें ये अत्यधिक अपना समझते हैं, साथ ही उनका स्पोर्ट हर तरह से भी करते हैं।

इस मूलांक के जातक मित्र बनाने की कला में प्रवीण होते हैं। लेकिन यहां इस बात का भी ध्यान रहे कि ये जितनी तेजी से मित्र बनाते हैं, उतनी ही तीव्रता से इनकी मित्रता का जोश भी ठंडा पड़ता जाता है।

मूलांक 4 के जातक किसी चीज को लेकर तुरंत फैसला नहीं ले पाते हैं। कारण ये है कि इनकी आदत हमेशा ही फूंक फूंक कर कदम रखने वाली होती है।

मूलांक 4 के जातक अधिकतर अपने स्वार्थ को प्राथमिकता देते हैं साथ ही इनका स्वभाव कुछ हद तक उग्र भी होता है। जिसके कारण इनकी राह में इनका स्वभाव कई बार रोड़ा बन जाता है। मूलांक 4 के जातक अत्यधिक खर्चीले होते हैं। इनका खानपान और रहनसहन काफी विशेष होता है।

मूलांक 4 के जातकों के लिए शनिवार, रविवार और सोमवार के दिन शुभ माने जाते हैं। मूलांक 4 के जातकों के लिए नीला, खाकी व भूरा रंग शुभ रहता है। मूलांक 4 के जातक के लिए पीला रंग शुभ होता है, अत: किसी अच्छे काम पर जाते समय इन्हें पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए, ताकि अच्छा परिणाम प्राप्त हो सके।

मूलांक 4 के जातकों के लिए 10 व 19 तारीख शुभ रहती है। ऐसे में किसी भी शुभ काम को इन तारीखों में शुरु करने पर इन्हें सफलता प्राप्त होती है।