
Palmistry horoscope predication, Raj Yog Sign in your palm: ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा का भी विशेष महत्व माना गया है। यही कारण है कि ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा का अपना एक अलग ही शास्त्र है। जिस व्यक्ति को रेखाओ का ज्ञान होता है वह, व्यक्ति हस्त रेखा की सहायता से किसी भी व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकता है। आपके हाथ पर खींची हुई हर रेखा का, हर एक चिह्न का रहस्य हस्तरेखा शास्त्र में छिपा हुआ है। आपके जीवन से जुड़ी हर घटना का राज आपके हाथ की रेखाएं खोल देती हैं। इसी प्रकार व्यक्ति के हाथ में कुछ ऐसे चिह्न और रेखाएं होती हैं जो आपके जीवन में राजयोग के संकेत देती हैं। जिन लोगों के हाथों में ऐसे राजयोग चिह्न होते हैं, वे जीवन में ऐश्वर्य पाते हैं, वैभव पाते हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख को जरूर पढ़ें और देखें क्या आपकी हथेली में छिपा है राजयोग का ये निशान...(हालांकि patrika.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।)...
हथेली में तोरण, बाण, रथ, चक्र या ध्वजा
जिस व्यक्ति की हथेली के एकदम बीच वाले हिस्से पर कोई तोरण, बाण, रथ, चक्र या ध्वजा यानी झंडे का चिह्न नजर आता है, उसे जीवन में महान उपलब्धि हासिल होती है। उसे शासन करने का एक बड़ा अवसर मिलता है। उन्हें जीवन में राजसुख मिलता है। इन लोगों के पास अकूत धन-संपत्ति होती है। साथ ही ये लोग जीवन में खूब धन कमाते हैं और जीवन के सारे भौतिक सुख पाते हैं।
शनि की ऐसी रेखा देती है राज सुख
जिन लोगों की हथेली में अनामिका उंगली के नीचे पुण्य रेखा और मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा उंगली तक पहुंचती है, ऐसा व्यक्ति राजसुख भोगने वाला होता है। ऐसे व्यक्ति पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहती है। ऐसे लोग प्रशासनिक पद पाते हैं और जीवन में खूब धन कमाते हैं।
अंगूठे में हो ऐसे निशान, तो होते हैं उद्योगपति
जिस व्यक्तिके अंगूठे में मछली, वीणा या सरोवर का चिह्न होता है, ऐसे व्यक्ति यश प्राप्त करने वाले होते हैं। ऐसे चिह्न वाले लोक बड़े उद्योगपति के रूप में मशहूर होते हैं। इनके पास अकूत धन संपदा होती है। इस प्रकार के चिह्न बहुत ही सूक्ष्म होते हैं, ये बारीकी से देखने पर ही दिखाई देते हैं।
हथेली पर ऐसा निशान बनाता है बड़ा राजनेता
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यदि हथेली में त्रिशूल का चिह्न होता है तो, ऐसा व्यक्ति सम्मान पाता है। जिस व्यक्ति की हथेली पर हृदय रेखा के सिरे पर गुरु पर्वत के पास त्रिशूल का चिह्न हो उसे समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है। ऐसा व्यक्ति राजनीति में भी बड़ा पद पाता है और समाज में लोकप्रियता पाने वाला होता है।
Updated on:
22 Apr 2023 05:37 pm
Published on:
22 Apr 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
