31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तरेखा शास्त्र: अगर आपके हाथ में है ये रेखा तो विदेश यात्रा का सपना हो सकता है साकार

Videsh Yatra Yog In Hand: हर व्यक्ति के मन में चाह होती है कि वह एक ना एक बार जरूर जीवन में विदेश घूमने जाए। ऐसे में हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ की ये रेखाएं विदेश यात्रा के योग को बताती हैं।

2 min read
Google source verification
videsh yatra yog, foreign travel line on palm, foreign travel line palmistry, videsh yatra rekha in hand, chandra parvat in hand, yatra rekha in hand, foreign trip astrology, विदेश यात्रा की हस्त रेखा, विदेश यात्रा का योग,

हस्तरेखा शास्त्र: अगर आपके हाथ में है ये रेखा तो विदेश यात्रा का सपना हो सकता है साकार

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ की रेखाओं और माजूद निशानों के आधार पर उसके जीवन में होने वाली घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है। व्यक्ति की हाथ की लकीरों द्वारा उसकी शिक्षा, करियर, दांपत्य जीवन, व्यापार और धन आदि से जुड़ी जानकारी पता लगाई जा सकती है। वहीं हर इंसान जीवन में उड़ान भरकर विदेश यात्रा करने का ख्वाब जरूर देखता है। ऐसे में हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यदि आपके हाथ में भी ये रेखाएं मौजूद हैं तो विदेश यात्रा के योग बनते हैं...

1. हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि अगर कोई रेखा जीवन रेखा से निकलकर भाग्य रेखा को पार करते हुए चंद्र पर्वत तक जाती है तो जातक को विदेश यात्रा का मौका मिलता है।

2. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत से निकलकर कोई रेखा अनामिका तक जाती है तो भी हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति को विदेश यात्रा का सुख प्राप्त होता है।

3. यदि व्यक्ति की हथेली में यात्रा रेखा काफी स्पष्ट और गहरी हो तो ऐसे लोगों को विदेश में व्यापार करने का मौका मिलने के साथ ही विदेश में धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

4. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि हाथ में चंद्र पर्वत के पास बनने वाली आड़ी-तिरछी लकीरें चंद्र पर्वत को काटकर भाग्य रेखा से मिलती हैं तो भी जातक को विदेश यात्रा का सुख प्राप्त होता है।

5. हाथ में चंद्र पर्वत के पास त्रिभुज का निशान मौजूद होना भी शुभ माना जाता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों को दूर-दूर के देशों में यात्रा करने का मौका मिलता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: ज्योतिष: कालसर्प दोष के दुष्प्रभाव को कम कर सकते हैं ये उपाय, सभी कष्टों से दिला सकते हैं मुक्ति