24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prediction for 2023 of Baba Vanga : ये है तीसरे विश्‍वयुद्ध की भविष्‍यवाणी! सही हुई तो सामने होगा ये काला सच

Baba Vanga Prediction for 2023: रूस-यूक्रेन के कारण दुनिया के कई देशों के बीच इन दिनों तनातनी का माहौल है। इससे तीसरे विश्‍वयुद्ध की आशंका पैदा होने से लोगों के मन में बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी इस आशंका को मजबूत करती दिख रही है।

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Oct 30, 2022

third_world_war.jpg

Third World War in 2023 : दुनिया में तीसरे विश्‍वयुद्ध का खतरा रूस और यूक्रेन की जंग ने पैदा कर दिया है। इसके चलते पूरा विश्व 2 गुटों में बंट गया है। इस युद्ध में अब तक कई जानें जा चुकी हैं, जबकि कई शहर के शहर तबाह हो चुके हैं। पर क्या आप जानते हैं कि कई साल पहले इन हालातों की भविष्‍यवाणी third world war prediction बुल्गारिया की मशहूर भविष्‍यवेत्‍ता बाबा वेंगा ने कर दी थी।

यहां ये जान लें कि बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। वैसे तो उनकी भविष्‍यवाणियों का वैदिक ज्‍योतिष से कोई संबंध नहीं हैं, लेकिन देश-दुनिया को लेकर उनके द्वारा की गईं कई भविष्‍यवाणियां prediction अब तक सच हो चुकी हैं। ऐसे में उनकी भविष्‍यवाणियों के प्रति लोगों में काफी विश्वास है।

वहीं भारतीय ज्योतिष के कुछ जानकारों का भी मानना है कि दिवाली के दिन लगे सूर्यग्रहण और देव दीपावली के दिन लगने जा रहे चंद्रग्रहण विश्व में एक बड़ी समस्या पैदा करते दिख रहे है, इनके प्रभाव में दुनिया में युद्ध व अकाल दोनों स्थितियां उत्पन्न होती दिख रही है, अत: तीसरे विश्व युद्ध third world war prediction से पूरी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता।

जानते हैं क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?
दरअसल बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी के अनुसार विश्व में बनने वाले ये हालात तीसरा विश्‍वयुद्ध third world war prediction करवा सकते हैं। 2 विश्‍वयुद्धों की तबाही के बाद तीसरे विश्‍वयुद्ध world war की कल्‍पना भी जाहिर है डराने वाली है, वहीं पुतिन की ओर से परमाणु बम के उपयोग की धमकी मानव जाति के लिए विनाशक साबित हो सकती है।

तीसरा विश्‍वयुद्ध 2023 में होगा? third world war prediction
वर्तमान में कई महीनों से रूस-यूक्रेन की जंग चल रही है। दुनिया के कई नेता इस दौरान तीसरे विश्व युद्ध की आशंका भी जाहिर कर चुके हैं। वहीं रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन द्वारा कई बार परमाणु हमले की धमकी देने के चलते ये स्थितियां बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्‍यवाणी world war prediction के सच होने की आशंका को बढ़ा रहीं हैं। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध third world war prediction शुरू हो सकता है। यहीं नहीं नामी भविष्‍यवेत्‍ता नास्त्रेदमस भी इसी तरह की तीसरे विश्‍वयुद्ध की भविष्‍यवाणी third world war prediction कर चुके हैं।

पूरी विश्व को करना होगा विश्‍वयुद्ध world war का भुगतान
जानकारों को मानना है कि यदि तीसरा विश्व युद्ध third world war हुआ तो यह मानव जाति को भयंकर नुकसान पहुंचेगा। मुमकिन है कि इसके चलते इंसान का वजूद ही धरती से खत्म हो जाए। तृतीय विश्व युद्ध में उपयोग होने वाले हथियारों के चलते जहां एक ओर धरती पर सारी वनस्‍पति के जलकर खत्‍म होने का अंदेशा है तो वहीं दूसरी ओर यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस विश्‍वयुद्ध world war में उपयोग हुए हथियार आसमान में तैर रही सैटेलाइट्स तक को नष्‍ट कर सकते हैं। ऐसे में दुनिया में न्यूक्लियर विंटर nuclear winter शुरू हो सकता है, जिसके चलते धरती पर रहना मुमकिन नहीं रह पाएगा।