नोएडा। नोएडा में लगातार चिकनगुनिया, डेंगू आैर बुखार प्रकाप बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में बुखार से तीन लोगों की मौत चुकी है। दो मौत बुधवार को आैर एक मौत गुरुवार सुबह हुर्इ है। तीनों मौतें प्राइवेट हाॅस्पिटल में हुर्इ है। ताज्जुब की बात ताे ये है कि जब तक उनकी रिपोर्ट सरकारी अस्पताल में नहीं आती है। तब तक इस बात की पुष्टी नहीं की जा सकती है कि आखिर इनकी चिकनगुनिया से हुर्इ है या फिर डेंगू से। वहीं मृतकों आैर मामलों की पुष्टी के स्वास्थ्य विभाग आैर जिला अस्पताल सभी प्राइवेट हाॅस्पिटल को नोटिस जारी करने जा रहा है। इस नोटिस में सभी को कहा जाएगा कि चिकनगुनिया आैर डेंगू का मामला सामने आने के बाद पहले उसकी रिपोर्ट सरकारी डिपार्टमेंट की जाए।
20 से ज्यादा की हो चुकी है मौत
पिछले 24 घंटे में हुर्इ तीन लोगों की मौत के साथ पूरे जिले मृतकों की संख्या बीस से ज्यादा हो चुकी है। जिनमें से 15 मौतें सर्फाबाद में रहस्यमय बुखार के कारण हुर्इ थी। हाल ही चाइल्ड पीजीआर्इ में भी एक बच्चे की मौत हुर्इ थी। ताज्जुब की बात तो ये है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की आेर से किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है। मामलों की बात करें तो गैर सरकारी आंकड़ों की बात करें तो चिकनगुनिया के मामले 160 से ज्यादा पहुंच चुकी है। वहीं डेंगू की बात करें तो गैर सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 70 से ज्यादा पहुंच चुकी है।
भेजे जाएंगे नोटिस
सीएमआे विजय दीपक वर्मा ने बताया कि अभी तक किसी प्राइवेट हाॅस्पिटल की आेर से कोर्इ रिपोर्ट नहीं आर्इ है। एेसे में इस तरह की मौतों की कोर्इ पुष्टी करना मुमकिन नहीं है। एेसे में विभाग की आेर से सभी प्राइवेट हाॅस्पिटल को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। ताकि ठीक-ठीक आंकड़ों की जानकारी हासिल की जा सके कि आखिर चिकनगुनिया आैर डेंगू के कितने मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कितने लोगों की मौत किस बीमारी से हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द सही आंकड़ें सभी के सामने आ जाएंगे।