11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Swapna Shastra- नींद में पति या पत्नी से झगड़ा, जानें क्या देता है संकेत?

Swapna Shastra: नींद में हमें कई तरह के सपने आते हैं, जिनकी ओर या तो हम ध्यान ही नहीं देते या भूल जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर सपने का अपना अलग- ही मतलब होता है। - हर सपना आपके आने वाले भविष्य के अच्छे और बूरे दिनों का संकेत माना जाता।

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Oct 13, 2022

husband_wife_fight_in_dreams.png

सोते समय कोई भी सपना आना सामान्य सी बात माना जाता है। रोजाना हर किसी को कई तरह के सपने आते हैं, ऐसे में जहां अधिकांश लोग इनकी ओर ध्यान ही नहीं देते तो वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जो इन्हें भूल जाते हैं। नींद में आने वाले इन सपनों में कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ डरावने स्वपन भी होते हैं।

सपनों के संबंध में स्वप्न शास्त्र में काफी कुछ बताया गया है। इसका कारण यह है कि माना जाता है कि हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है। इन्हें अच्छे और बूरे संकेतों के रूप में माना जाता है। ऐसे में सपने के संकेतों के बारे में स्वप्न शास्त्र के जानकार पंडित आरके वाजपेयी का कहना है कि हर सपना आपको भविष्य को लेकर कुछ न कुछ जरूर इशारा करता है। तो चलिए पं. वाजपेयी से जानते हैं कि सपने में पत्नी के साथ झगड़ा देखना क्या संकेत देता है।

इस संबंध में पं. वाजपेयी का कहना है कि सपने में पत्नी से झगड़ा करते हुए देखना किसी भी तरह से शुभ संकेत नहीं माना जा सकता। उनका कहना है कि यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप पारिवारिक जीवन में कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं और आने वाला समय और भी खराब परिस्थितियां आपके सामने ला सकता है। जिसके कारण न केवल आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है बल्कि इससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी नुकसान हो सकता है।

इसके अलावा यह सपना आपको आर्थिक हानि से सामना करने की ओर भी इशारा करता है। उनके अनुसार पत्नी को गृहलक्ष्मी यानि घर की लक्ष्मी का रूप माना जाता है, ऐसे में यदि असल जिंदगी में भी यदि आप पत्नी से झगड़ा करते हैं तो यह शुभ नहीं होता है। इससे पति-पत्नी के बीच संबंधों में तनाव आता है जो कई तरह की परेशानियों का कारण भी बन जाता है।

सपने में पति से झगड़ने का अर्थ-
इके अलावा यदि पत्नियों को सपने में पति से झगड़ने का सपना आए तो स्वप्न शास्त्र अनुसार इसका खास अर्थ इस प्रकार हैं...

इसका मतलब आने वाले समय में आप दोनों की किसी बात पर मतभेद होने वाला है। या मुमकिन है कि आप दोनों में अहम आ जाए और एक दूसरे की बात समझने के बदले आप एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करें। यहां इस बात का ध्यान रखें कि यदि आने वाले समय में आप के सामने ऐसी समस्या उत्पन्न होती है तो आपको अपने पति की बात कर लेनी चाहिए और माहौल शांत होने पर अपने पति को समझाना चाहिए की असल में मतभेद का कारण क्या है। साथ ही क्या सही है क्या गलत है उसकी शांति से चर्चा करनी चाहिए।

सपने में पति-पत्नी का नजर आना-
वहीं यदि कोई पत्नी अपने सपने में पति को या फिर पति सपने में पत्नी को मुस्कुराता देखता है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना आपके वैवाहिक रिश्ते के मजबूत होने और जीवन में खुशियां आने का संकेत माना जाता है।