
राहु एक्टिव होने की पहचान है इंसान की यह बुरी आदत, जानें राहु केतु की सक्रियता के लक्षण
Rahu Ketu Ki Pahchan: धार्मिक ग्रंथों की मानें तो प्याज-लहसुन के पौधे की उत्तपत्ति की कहानी सागर मंथन के बाद राहु का सिर कटने की घटना से जुड़ी है। मान्यता है कि राहु के शरीर से उत्पत्ति के कारण लहसुन प्याज कई रोगों के लिए प्रभावशाली है। लेकिन गंध की वजह से इसे अपवित्र भोजन माना जाता है और भगवान को भोग नहीं लगाया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लहसुन राहु की समस्या जैसे बीपी, कोलेस्ट्रॉल और मानसिक समस्याओं को कम करने में मदद करता है। दूसरी ओर प्याज केतु की समस्या जैसे त्वचा संक्रमण (उच्च सल्फर), बुखार, फंगल संक्रमण में मदद करता है।
ये भी पढ़ेंः
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लार राहु का प्रतीक है, और रक्त केतु का प्रतीक है। जो व्यक्ति अधिक लार टपकाता है, अधिक थूकता है, उसका राहु बहुत सक्रिय होता है। यहां तक कि तम्बाकू (राहु) चबाने वालों की भी लार बहुत अधिक निकलती है।
केतु अक्सर चोट, फोड़े, बवासीर, कट आदि से रक्त की कमी का कारण बनता है। सक्रिय केतु वाले लोग आमतौर पर ऐसी किसी भी समस्या का सामना करते हैं। बहता हुआ रक्त आमतौर पर मंगल होता है और टपकता हुआ रक्त केतु होता है।
Updated on:
22 Apr 2025 09:25 pm
Published on:
13 Aug 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
