5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहु एक्टिव होने की पहचान है इंसान की यह बुरी आदत, जानें राहु केतु की सक्रियता के लक्षण

Rahu Ketu Ki Pahchan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रहों का इंसान पर बड़ा असर पड़ता है। इन ग्रहों से व्यक्ति का जीवन नियंत्रित होता है, फिर अच्छी आदत हो या बुरी आदत, यह किसी न किसी ग्रह के एक्टिव होने की पहचान हो सकती है। आइये जानते हैं इंसान में राहु केतु की सक्रियता के लक्षण क्या है और कौन सी वस्तु इन वस्तुओं से जुड़ी समस्याओं को कंट्रोल करती है..

less than 1 minute read
Google source verification
Rahu Ketu Ki Pahchan
Play video

राहु एक्टिव होने की पहचान है इंसान की यह बुरी आदत, जानें राहु केतु की सक्रियता के लक्षण

Rahu Ketu Ki Pahchan: धार्मिक ग्रंथों की मानें तो प्याज-लहसुन के पौधे की उत्तपत्ति की कहानी सागर मंथन के बाद राहु का सिर कटने की घटना से जुड़ी है। मान्यता है कि राहु के शरीर से उत्पत्ति के कारण लहसुन प्याज कई रोगों के लिए प्रभावशाली है। लेकिन गंध की वजह से इसे अपवित्र भोजन माना जाता है और भगवान को भोग नहीं लगाया जाता है।

राहु केतु की समस्या को कंट्रोल करता है लहसुन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लहसुन राहु की समस्या जैसे बीपी, कोलेस्ट्रॉल और मानसिक समस्याओं को कम करने में मदद करता है। दूसरी ओर प्याज केतु की समस्या जैसे त्वचा संक्रमण (उच्च सल्फर), बुखार, फंगल संक्रमण में मदद करता है।

ये भी पढ़ेंः

संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह लता, कोरोनाकाल में हुआ था जमकर उपयोग, जानें उत्पत्ति की पौराणिक कहानी

राहु केतु की सक्रियता का लक्षण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लार राहु का प्रतीक है, और रक्त केतु का प्रतीक है। जो व्यक्ति अधिक लार टपकाता है, अधिक थूकता है, उसका राहु बहुत सक्रिय होता है। यहां तक ​कि तम्बाकू (राहु) चबाने वालों की भी लार बहुत अधिक निकलती है।

केतु अक्सर चोट, फोड़े, बवासीर, कट आदि से रक्त की कमी का कारण बनता है। सक्रिय केतु वाले लोग आमतौर पर ऐसी किसी भी समस्या का सामना करते हैं। बहता हुआ रक्त आमतौर पर मंगल होता है और टपकता हुआ रक्त केतु होता है।

ये भी पढ़ेंः कमाल का होता है इन लड़कियों का सेंस ऑफ ह्यूमर, ये खास गुण बनाता है अच्छा दोस्त