2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Astrology Remedy: मनचाही इच्छा को पूरा करने का सबसे सरल व सस्ता उपाय

Astrology Remedy: ज्योतिष में हर समस्या के निदान के लिए उपाय दिए गए हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग इनका उपयोग ही नहीं कर पाते। यदि आप भी किसी समस्या से ग्रस्त हैं तो ये उपाय आपके काम आ सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Dec 05, 2022

jyotish_upay.jpg

Astrology Remedy: दुनिया में हर कोई अपने पास धन, दौलत, बंगला और अच्छा परिवार की चाहत रखता है। ऐसे में आपने कई बार देखा होगा कि एक व्यक्ति जो जी जान लगाकर कठिन मेहनत करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता। वहीं दूसरा व्यक्ति जो कोई खास मेहनत भी नहीं करता वह जहां भी हाथ डालता है वहीं से लाभ कमा लेता है। ऐसे में हम मान लेते हैं कि जल्द लाभ पाने वाले व्यक्ति का भाग्य साथ दे रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष में भी कुछ ऐसे उपाय मौजूद हैं जिनकी मदद से आप भी आसानी से अपनी इच्छाओं को जल्द पूर्ण कर सकते हैं। यदि आपको भी इस संबंध में जानना है तो चलिए इस संबंध में जानते हैं ज्योतिष के जानकार पंडित एके शुक्ला से-

ज्योतिष के जानकार पंडित एके शुक्ला के अनुसार ज्योतिष में ऐसे अनेक उपाय हैं जिनकी मदद से व्यक्ति अपने मन की इच्छा आसानी से पूरी कर सकता है। लेकिन इसमें कुछ उपाय बेहद कठिन हैं तो कुछ काफी महंगे भी हैं। लेकिन एक ऐसा उपाय भी है जो बड़ी ही सरला के साथ कोई भी व्यक्ति पूरा कर सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं...


घर में खुशहाली के लिए
यदि आपके घर में हमेशा पैसे की तंगी रहती है, आप पैसे को लेकर परेशान बने रहते हैं यहां तक कि दूसरों से लेनदार भी बन गए हैं तो पंडित एके शुक्ला का कहना है कि इसके लिए एक विशेष उपाय है, जिसके संबंध में माना जाता है कि इसे करने से समस्त इस तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस उपाय के तहत आपको गाय के गोबर के एक कंडे पर गुग्गल, कपूर, घी और लोबान मिलाकर जलाने के पश्चात उसके धुएं को घर में चारों तरफ घुमाना होगा। मान्यता है कि यह उपाय कई तरह की समस्याओं को दूर कर देता है। इससे घर में पैसा आने लगता है। साथ ही घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है और घर में हो रहा क्लेश भी शांत हो जाता है।

हर तरह की सुख-समृद्धि के लिए
पंडित शुक्ला के अनुसार इसके लिए भी एक बहुत ही आसान उपाय है। जिसके तहत प्रतिदिन शाम को आरती के समय पूरे परिवार को एक साथ एकत्रित कर भगवान की आरती करें। उस समय जितने भी लोग घर में हैं, उन सभी को आरती में बुलाएं और उनके साथ मिलकर भगवान का पांच मिनट के लिए कीर्तन करें। यह उपाय पूरी तरह से निःशुल्क है परन्तु उसका असर तुरंत होता है। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आने के सभी रास्ते खुल जाते हैं।

डिप्रेशन और नेगेटिविटी को दूर करने के लिए
पं. शुक्ला का कहना है कि ज्योतिष में डिप्रेशन और नेगेटिविटी के लिए आमतौर पर राहु और केतु को जिम्मेदार माना गया है। ऐसे में जब भी डिप्रेशन या नेगेटिविटी अनुभव हो तो तुरंत ही अकेलेपन और अंधेरे से दूर हो जाएं। इसके अलावा इस दौरान गहरे रंग के कपड़े न पहनने से बचें व जेब में हमेशा हल्के गुलाबी या केसरिया रंग का रुमाल रखें। संभव हो तो उसी समय भागवत या रामचरितमानस के एक-दो पन्ने भी पढ़ लें। माना जाता है कि ऐसा करने से डिप्रेशन तुरंत दूर होने के साथ ही मन में नया उल्लास भर उठता है।