22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुध का उदय- राशियों पर इसका पॉजीटिव व निगेटिव असर, ऐसे समझें

- चंद्र के स्वामित्व वाली कर्क राशि में हो रहा है उदय

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jul 14, 2023

budh_impact.jpg

ज्योतिष ग्रहों में राजकुमार का दर्जा प्राप्त बुध का आज शुक्रवार को कर्क राशि में उदय होने जा रहा है। बुध को मिथुन व कन्या राशि का स्वामी माना जाता है, जिसके कारक देव भगवान गणेशजी माने गए हैं। वहीं इन्हें मुख्य रूप से वाणी और बुद्धि का कारक माना गया है। रंग में इन्हें हरा और इनका रत्न पन्ना माना गया है।

ऐेसे में इसका उदय चंद्र के स्वामित्व वाली कर्क राशि में हो रहा है। यहां ये भी समझ लें कि चंद्र और बुध पिता पुत्र होने के बावजूद एक दूसरे से बैर रखते हैं। ऐसे में बुध का यहां उदय कई मायनों में अच्छा नहीं माना जा सकता। इसके कारण बुध का यह उदय जहां कुछ राशि के जातकों के लिए बडी चुनौतियां लाता दिख रहा है तो वहीं कुछ के लिए ये लाभ का कारण भी बनता दिख रहा है।

यहां इस बात को भी समझ लें कि ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का उदय होना, उसे बलशाली बनाता है। जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलता है।

वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह निश्चित समय पर उदय और अस्त होता है। ऐसे में इसका प्रभाव हर राशि के व्यक्ति पर पडता है। वहीं ज्योतिष के जानकार डीके शास्त्री का कहना है कि ऐसे में अब इस समय बुध का उदय भी जहां कुछ राशियों को लाभ देगा तो वहीं कुछ को इसके फलस्वरूप नुक्सान का भी सामना करना पडेगा।

इन राशियों को होगा लाभ
मेष राशि-बुध के इस उदय से मेष के जातकों को अच्छी प्रगति तो मिलेगी ही साथ ही नौकरी भी खास परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर पदौन्नति मिलने के अलावा प्रतिद्वंदी से मुकाबला होने की संभावना के बीच व्यवसाय में लाभ होगा।

वृषभ राशि-कडी मेहनत आपको सफलता प्रदान करेगीँ धार्मिक कार्यों में रुचि बढने के साथ ही आपके मान सम्मान में भी इजाफा होगा। नौकरी मे नए अवसर मिलने के अलावा दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा।

कन्या राशि- आपकी राशि के लोगों को सहयोगियों का समर्थन मिलेगा। सुख समृद्धि में वृद्धि के साथ ही कॅरियर के हिसाब से भी ये समय अच्छा रहेगा। उचित होगा वाणी का उचित तरीके से प्रयोग करें।

तुला राशि-बुध के उदय से तुला राशि वालों को अच्छा समय शुरु होने जा रहा है। निवेश के नजरिए से ये समय अच्छा रहेगा। आर्थिक समस्याएं दूर होंगी।

मीन राशि-नौकरी सहित व्यापार में भी विशेष सफलता प्राप्त होगी। बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना के बीच यह समय व्यापारियों के लिए कारोबार बढाने के लिए अनुकूल रहेगा।

इन राशियों के लिए भारी-

मिथ्रुन राशि- कर्क से 12वीं राशि मिथुन पर बुध का ये उदय कई मायनों में भारी रह सकता है, इसके चलते जहां आपके संबंधों में खटास आएगी, तो वहीं आपका कोई संबंधी जो किसी कन्या पक्ष से जुडा होगा वह आपको काफी ज्यादा नुक्सान पहुंचा सकता है। नौकरी में तनाव से लेकर पैसे को लेकर नुक्सान भी संभव है। उचित होगा अपनी वाणी पर विराम लगाएं।

धनु राशि-शनि की इस राशि को भी बुध के उदय से कुछ परेशानियों का सामना करना पड सकता है। ऐसे में जहां आपके शत्रुओं की संख्या में विकास की संभावना है तो वहीं आपको अपने शरीर का भी खास ध्यान रखना होगा। वरना बीमार हो सकते हैं।

कुंभ राशि- इस समयावधि में सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, साथ ही आय में कमी की आशंका के बीच बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। नौकरी का विशेष ध्यान रखें।