scriptsapne men shiv mandir dekhna hanumanji ko dekhna Dreams give signs if you see Shiva temple means prosperity are coming dream astrology swapn shastra | सपने देते हैं यह संकेत, शिव मंदिर दिखे तो खुश हो जाइये, आने वाली है सुख समृद्धि | Patrika News

सपने देते हैं यह संकेत, शिव मंदिर दिखे तो खुश हो जाइये, आने वाली है सुख समृद्धि

locationभोपालPublished: Jul 25, 2023 03:58:05 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

Swapna Shastra के अनुसार सपने हमसे कुछ कहते हैं, ये भविष्य के संकेत होते हैं और इनके खास अर्थ होते हैं। ये भविष्य में आपसे जुड़ी शुभ अशुभ घटनाओं के पूर्व संकेत होते हैं। आइये बताते हैं सात सपने जो दिखाई दें तो समझिए आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है।

dream.jpg
स्वप्न शास्त्र में बताए गए हैं सपनों के ये अर्थ
गुलाब का फूलः स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में गुलाब का फूल दिखता है तो यह उसके जीवन में कोई शुभ और कल्याणकारी घटना घटने का संकेत हैं। सपने में गुलाब दिखना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाला है और यह गुलाब लाल रंग का है तो यह इस बात का संकेत है कि आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.