3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shani Dev 2023: इस राजयोग से ढैय्या और साढ़ेसाती हो सकते हैं निष्प्रभावी, लग सकती है लॉटरी

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कुंडली में ग्रहों की ऐसी स्थिति जिसमें कम प्रयास में अधिक सफलता मिले, राज योग कहलाती है। इस साल शनि गोचर 2023 से शनि देव का शश नाम का राजयोग (Shani Ka Rajyog 2023) बना है। आइये जानते हैं कि इसका क्या प्रभाव पड़ता है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 21, 2023

shani_ka_rajyog.jpg

shani ka rajyog

Shani Ka Rajyog: इस साल बनने वाला शश राजयोग, शनि के कारण बनने वाले पंचमहायोग में से एक राजयोग (Shani Ka Rajyog) है। यह योग तब बनता है जब कुंडली के लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें, दसवें घर में शनि अपनी स्वराशि मकर या कुंभ या उच्च राशि तुला में स्थित हो।


शश योग का प्रभावः इस राजयोग से जातक में किसी भी बीमारी से उबरने की क्षमता मजबूत हो जाती है। जातक को लंबी उम्र प्रदान करता है, व्यापार में प्रैक्टिकल बनता है और कूटनीति का धनी बन जाता है। शीर्ष पद पाता है, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती भी प्रभावी नहीं रह जाते(Shani Ki Sadhe Sati)। अब शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं यदि आपकी कुंडली में शश नामका यह राजयोग बन रहा है तो आपकी लॉटरी लग सकती है।

इन राशियों को हो सकता है जबर्दस्त लाभ


मेषः शनि का गोचर मेष राशि के एकादश भाव में हो रहा है। इससे धन संपत्ति के मामले में आपकी लॉटरी लगने वाली है। इससे नौकरी, करियर और व्यापार में तरक्की होगी। आय में भी वृद्धि होगी।


वृषः शनि वृष राशि के दशम भाव में गोचर कर रहे हैं, जिससे कार्यस्थल पर आपकी तरक्की के रास्ते खुलेंगे। शनि इस राशि के नवम और दसम भाव के स्वामी हैं, इसलिए आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा। अटके काम पूरे होंगे, आपकी राशि के स्वामी शुक्र हैं, शुक्र और शनि में अच्छा तालमेल होता है। इसका वृष राशि को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Gupt Navratri Puja Samagri: 22 जनवरी से शुरू हो रही गुप्त नवरात्रि आज ही जुटा लें पूजन सामग्री, यह है सबसे सरल पूजा विधि


धनुः इस राशि से शनि की साढ़े साती खत्म हुई है। इसके फलस्वरूप धनु राशि के जातक को निवेश में लाभ मिलेगा और धन की बचत होगी।


कुंभः शनि का गोचर कुंभ राशि के लग्न भाव में हो रहा है, जिससे आपकी किस्मत बदल जाएगी। पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी, पैतृक संपत्ति का निपटारा होगा। जीवन साथी का साथ मिलेगा, साझेदारी के व्यवसाय में लाभ मिलेगा।