
Shani Nakshatra Parivartan October 2024: राहु के नक्षत्र शतभिषा में कर्मफलदाता शनि ने किया गोचर
Shani Nakshatra Parivartan: ग्रह नक्षत्रम् ज्योतिष शोध संस्थान प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय बताते हैं कि जब कभी आकाश में ग्रह नक्षत्र में हलचल होती है तो उसका सीधा प्रभाव मानव मन मस्तिष्क में पड़ता है। शनि के नक्षत्र परिवर्तन के कारण जनमानस के जीवन में परिवर्तन दिखाई पड़ेगा। ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार "यद् पिण्डे तद् ब्रह्माण्डे" सिद्धांत के अनुसार आकाश का परिवर्तन मानव जीवन को प्रभावित करता है।
3 अक्टूबर को शनि देव ने शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश किया है। शतभिषा राहु का नक्षत्र है। आचार्य वार्ष्णेय के अनुसार जब शतभिषा नक्षत्र में जब चंद्रमा गुजरता है तब पंचक माना जाता है वैसे तो पंचक के पांच नक्षत्र हैं परंतु राहु का शतभिषा नक्षत्र अपने आप में एक अति महत्वपूर्ण नक्षत्र है।
आचार्य वार्ष्णेय के अनुसार गोचर के दौरान जब शनि देव, किसी व्यक्ति की जन्म राशि से तीसरी, राशि छठी राशि और 11वीं राशि में आते हैं तो शनि अपने गोचर की संपूर्ण अवधि में उन राशियों को बड़ा फायदा पहुंचाते हैं। वर्तमान समय में मेष राशि , धनु राशि और कन्या राशि को शनि के गोचर का लाभ मिल रहा है।
इधर, कुंभ राशि में शनि का गोचर मेष राशि से 11वें स्थान पर है, कन्या राशि से छठे स्थान पर और और धनु राशि से तीसरे स्थान पर है परंतु जैसे ही शनि देव ने अपना नक्षत्र परिवर्तन किया है, इसका लाभ उन राशियों पर सबसे ज्यादा मिलेगा, जिनको शनि राशि परिवर्तन का गोचर लाभ दे रहा है।
आचार्य वार्ष्णेय के अनुसार वर्तमान में शनि के द्वारा सबसे ज्यादा लाभ पाने वाली राशियों में नंबर एक स्थान पर मेष राशि है, क्योंकि मेष राशि के लिए गोचर का शनि 11वें है, शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करते मान शनिदेव दोगुनी गति से मेष राशि वालों का कल्याण करना प्रारंभ करेंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में शनि राहु को एक समान फल देने वाले माने जेता हैं, राहु के शतभिषा नक्षत्र में शनि देव अपनी गति को तेज कर देते हैं, जिससे मेष, धनु और कन्या राशि वालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद रहता है। इन राशियों के अटके काम पूरे होंगे, और हर काम में सफलता मिलेगी। करियर, व्यापार में सफलता, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
ये भी पढ़ेंः
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि न्याय के देवता शनि ने 03 अक्टूबर को दोपहर 12:13 बजे शनि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। इस परिवर्तन से कुंभ राशि के जातकों को लाभ होगा। विशेष रूप से उन लोगों को जो उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी। शनि देव इस स्थिति में 27 दिसंबर की प्रातः तक रहेंगे। फिर वापस पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में चले जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः
वहीं एक अन्य ज्योतिषाचार्य के अनुसार शनि का शतभिषा नक्षत्र में भ्रमण तुला राशि वालों के लिए भी लाभदायक है। यह शनि गोचर तुला राशि के लोगों को हर क्षेत्र में सफलता और धन लाभ कराएगा, अटके काम पूरे होंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा, नौकरी में पदोन्नति, वेतनवृद्धि होगी। विदेश में व्यापार करने वालों को विशेष लाभ होगा।
ये भी पढ़ेंः
Updated on:
05 Oct 2024 07:23 am
Published on:
03 Oct 2024 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
