
जीवन में कई बार प्रयास के बाद भी सफलता हाथ नहीं आती हैं, ऐसे में अनेक बार ये बात भी समाने आती है कि व्यक्ति की तरक्की में नकारात्मक ऊर्जा रोढ़ा अटका रही है। ऐसे में इस नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के लोगों द्वारा तमाम प्रयास भी किए जाते हैं। यहां तक की कुछ लोग तो इसके लिए अच्छा खासा धन तक लगा देते हैं। ऐेसे में आज आपको कुछ ऐसे अति आसान व सस्ते उपाय बता रहे हैं जो न केवल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं, बल्कि अत्यंत सस्ते भी होते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा के संकेत
जानकारों के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा न केवल व्यक्ति के दिमाग को घुमा कर रखती है , बल्कि उसे जिस रास्ते जाना है उसपर चलने भी नहीं देती। जिसके कारण व्यक्ति का एक तो कोई काम नहीं बन पाता , वहीं दूसरी ओर उसके साथ कुछ ना कुछ उल्टा होता ही रहता है।
इसके अलावा नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति की आय का स्त्रोत न केवल बंद कर देती है, बल्कि आय का नया रास्ता भी उसके पास तक नहीं आने देती। वहीं इस सब के अलावा नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर में बरकत न होना ,हरी बीमारी और फिजूल खर्चे होना सहित कई तरह की समस्याओं और परेशानियों का आना भी आम बात हो जाती है ।
ऐसे में इस नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारे के लिए कलयुग के देवता श्रीहनुमान जी की पूजा अत्यंत विशेष मानी जाती है। माना जाता है कि बजरंगी बली न केवल अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी मदद करते हैं। ऐसे में हनुमान जी को छोटे- छोटे उपायों व मंत्रों से प्रसन्न किया जा सकता हैं।
जानकारों की मानें तो ऐसी समस्त परिस्थितियों के बीच यदि किसी को हनुमान जी का आशीर्वाद मिल गया तो समझो कि उसके सारे काम बन गए। मान्यता है कि इनकी पूजा से आम नकारात्मक ऊर्जा तो क्या- काले जादू, आर्थिक, स्वास्थ्य और शत्रुओं का नाश व डर संबंधी समस्त समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है।
दोहा- संकट कटै मिटै सब पीरा । जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ॥
जानकारों के अनुसार हनुमानजी को प्रसन्न को करने का सर्वाधिक लोकप्रिय उपाय ये है कि हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का हर रोज सुबह के समय पाठ करें।
मान्यता के अनुसार हनुमान जी के आशीर्वाद से बिगड़े सभी काम चुटकी भर में पूर्ण हो जाते हैं। साथ ही घर में सुख समृद्धि आने के अतिरिक्त नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाती है।
हनुमान जी की प्रार्थना का सबसे अच्छा तरीका-
कलयुग के देवता हनुमान जी को चिरंजीवी माना जाता है, कहते हैं कि भगवान श्री राम ने भक्तों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए ही हनुमान जी को पृथ्वी लोक में ही वास करने को कहा था। यहां ये भी जान लें कि हनुमान जी इस कलियुग में सदा सहाय साबित होने के साथ ही अपने भक्तों के भक्तिभाव और प्रेमभाव से तुरंत प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
यदि आप भी श्री हनुमान जी के भक्त हैं, तो माना जाता है कि हनुमान जी का बस एक मंत्र आपके समस्त कष्टो का नाश कर देगा। बस इस मंत्र का उच्चारण आपको शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाते समय मार्ग में करते हुए जाना हैं, माना जाता है कि ऐसा करने से यह मंत्र सब अच्छा कर देता है।
ये है हनुमान भक्त मंत्र-
अंजनीगर्भित संभूत कपूर
रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमं रक्ष सर्वदा॥
यानि - मैं हनुमान की शरण लेता हूं , जो माता अंजनी के गर्भ से उत्पन्न हुए, और जो राजा सुग्रीव के सबसे उत्कृष्ट मंत्री रहे। जो श्री राम को अत्यंत प्रिय हैं, मैं आपको नमन करता हूं, हे हनुमान, कृपया मेरी हमेशा रक्षा करें।
इसके अलावा हनुमान जी का एक अत्यंत शक्तिशाली हनुमान मंत्र भी है , जिसके संबंध में मान्यता है कि इसके नियमित जाप से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही उसका स्थान सकारात्मक ऊर्जा ले लेती है।
ये है मंत्र-
- ऊॅं हं हनुमते नमो नम: , श्री हनुमते नमो नम:
जय जय हनुमते नमो नम: , श्री राम दुताय नमो नम: ।।
Published on:
19 Aug 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
