8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Shukra Ast: इस डेट से फिर बंद हो जाएंगे नवरात्रि में शुरू हुए शुभ काम, करना पड़ेगा शुक्र उदय का इंतजार

Shukra Ast 2024 ऐसे लोग जो विवाह, मुंडन जैसे संस्कार, वाहन खरीदने आदि के शुभ काम के लिए खरमास बीतने और चैत्र नवरात्रि शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, उन्हीं अपनी योजनाओं पर एक बार फिर विचार कर लेना चाहिए। क्योंकि खरमास के बाद और चैत्र नवरात्रि से शुरू हो रहे शुभ काम शुक्र अस्त होने से 1 मई से फिर बंद हो जाएंगे, इसके बाद शुक्र उदय का इंतजार करना पड़ेगा। आइये जानते हैं कब तक बंद रहेंगे शुभ काम (Chaitra Navratri se kab shuru hoga shubh kam)

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Apr 02, 2024

shukra_ast_chaitra_navratri_shubh_kam_vivah_mundan_naya_vyapar.jpg

चैत्र नवरात्रि से शुरू हुए काम इस डेट से बंद हो जाएंगे


Shukra Ast 2024: हिंदू धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर काम शुभ मुहूर्त और शुभ योग में करना चाहिए, ताकि काम में कोई बाधा न आए। साथ ही जो भी शुभ काम किए जा रहे हैं, उसका शुभ फल मिले और जीवन में सुख समृद्धि आए। इसलिए सनातन जीवन पद्धति को मानने वाले लोग शुभ मुहूर्त और योग में ही शादी विवाह, गृह प्रवेश मुंडन जैसे काम करते हैं, लेकिन जून तक इन काम के लिए काफी काम अवसर हैं।


यदि कोई इस तरह के काम के बारे में प्लान कर रहा है तो उसे एक बार अपने शेड्यूल को फिर चेक कर लेना चाहिए, उसके पास 17 दिन का मौका है फिर चैत्र नवरात्रि से शुरू होने वाले शुभ काम शुक्र अस्त होने से 27 जून तक के लिए बंद हो जाएंगे। आइये जानते हैं कब अस्त हो रहे शुक्र और कब-कब विवाह मुहूर्त, वाहन क्रय मुहूर्त आदि हैं।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी शुभ काम के लिए सुख समृद्धि प्रदाता शुभ ग्रह शुक्र और भाग्य, संतान, ज्ञान, धार्मिक कार्य आदि के कारक गुरु का उदित अवस्था में होना जरूरी है। अभी खरमास के कारण शुभ काम बंद हैं, जो कि नवरात्रि के पांचवें दिन से फिर शुरू हो जाएंगे, लेकिन शुभ काम करने के लिए काफी काम अवसर हैं। क्योंकि बुधवार 1 मई 2024 को सुबह 5.22 बजे शुभ ग्रह शुक्र अस्त हो जाएंगे। फिर शुक्र उदय बृहस्पतिवार 27 जून 2024 को रात 7.37 बजे होगा। इस तरह 58 दिन तक शुक्र अस्त होने से शुभ काम पर पाबंदी रहेगी।

ये भी पढ़ेंःChaitra Navratri: 9 अप्रैल से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें कलश स्थापना दिन समेत पूरा कैलेंडर


पंचांग के अनुसार शुभ ग्रह बृहस्पति बुधवार 8 मई 2024 को रात 7.24 बजे अस्त हो जाएंगे, इसके बाद गुरु उदय बुधवार 5 जून को सुबह 4.48 बजे होगा। इस तरह से 28 दिन बृहस्पति अस्त रहेंगे और बृहस्पति शुक्र उदय के बाद ही फिर से शुभ काम शुरू हो पाएंगे। इसके कारण नवरात्रि शुरू होने वाले शुभ काम 1 मई से फिर बंद हो जाएंगे और 27 जून को शुक्र उदय के बाद ही शुरू होंगे।

बता दें कि जब सूर्य नारायण गुरु की राशि धनु और मीन में भ्रमण करते हैं तो खरमास लगता है। इस महीने में भी सारे शुभ काम वर्जित होते हैं। इस समय सूर्य नारायण मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं, जो यहां 13 अप्रैल तक रहेंगे। इसलिए इस समय तक कोई शुभ काम नहीं किया जाता है। इसी दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे इसके बाद शुभ काम होता है।

ये भी पढ़ेंः Shani Vakri kumbh: इस डेट से शनि चलेंगे वक्री चाल, 139 दिन तक 3 राशि के लोगों की पूरी होगी हर मनोकामना

पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। वाराणसी के पुरोहित पं शिवम तिवारी के अनुसार नवरात्रि माता की पूजा के दिन हैं और यह सभी नौ दिन बेहद शुभ होते हैं। इन नौ दिनों में माता का लोगों पर विशेष आशीर्वाद रहता है और कोई मुहूर्त नहीं देखा जाता है, लेकिन खरमास नवरात्रि के पांचवें दिन तक होने से पूजा पाठ के अलावा यदि दूसरे शुभ काम टाला जा सके तो टालना चाहिए। हालांकि ज्योतिषी मनीष तिवारी का कहना है कि मुंडन आदि काम करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे काम के लिए नवरात्रि के पांचवे दिन का इंतजार करना ही बेहतर रहेगा।