2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shukra ki Mahadasha: शुक्र उच्च का हो, तो शुक्र की महादशा देती है अपार संपत्ति, ऐश्वर्य, अशुभ हो तो दिखते हैं ऐसे लक्षण

Shukra ki Mahadasha in Kundli, shubh ho shukr to deta hai khushiyan: उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक शुक्र की महादशा से सकारात्मक रूप से प्रभावित होने और शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य आपको बता रहे हैं शुक्र की महादशा उसके प्रभाव और उपाय भी...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 11, 2023

shukra_ki_mahadaha_me_kya_hota_hai_iske_upay_bhi.jpg

Shukra ki Mahadasha in Kundli, shubh ho shukr to deta hai khushiyan: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र की महादशा को बेहद शुभ माना गया है। माना जाता है कि जिस व्यक्तिके जीवन में शुक्र की महादशा आ जाती है उसके, हर बिगड़े काम बन जाते हैं। उसका भाग्योदय होने लगता है। मान्यतानुसार शुक्र ग्रह धन, विलासिता, सौंदर्य और प्रेम का कारक है। इस ग्रह की महादशा जिन लोगों की कुंडली में होती है, उनके पास अपार संपत्ति आती है और जीवन प्रेम से भरा रहता है। वहीं, जिनके जीवन में शुक्र का योग नहीं होता उन्हें कठिनाइयां, आर्थिक चुनौतियां और प्रेम का अभाव भी झेलना पड़ सकता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक शुक्र की महादशा से सकारात्मक रूप से प्रभावित होने और शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य आपको बता रहे हैं शुक्र की महादशा उसके प्रभाव और उपाय भी...

20 साल चलती है शुक्र की महादशा
माना जाता है कि शुक्र की महादशा लगभग 20 साल तक प्रभावी बनी रहती है। इस महादशा को सबसे ज्यादा समय तक रहने वाली महादशा भी कहा जाता है। इसके अलावा शुक्र ग्रह का कुंडली में उच्च होना शुभ माना जाता है वहीं निम्न होना अशुभ समझा जाता है। शुक्र की महादशा से प्रभावित व्यक्ति का जीवन अपार सुख-समृद्धि और खुशियों से भर जाता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन में ऐश्वर्य रहता है और जीवन में प्रेम भरपूर मिलता है। इसके विपरीत यदि शुक्र निम्न का या अशुभ हो तो जीवन परेशानियों से भरा होता है। जिन लोगों से शुक्र देव नाराज होते हैं या जिनके जीवन में शुक्रका सकारात्मक प्रभाव नहीं होता, शुक्र की महादशा के दौरान उनका जवन कठिन हो जाता है। जीवन में प्रेम का अभाव हो सकता है और खुशियां व्यक्ति से रूठ जाती हैं। ऐसे में शुक्र दोष हटाने और शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं...

शुक्र की महादशा में शुक्र को खुश करने के उपाय

- शुक्रवार के दिन शुक्र देव का स्मरण करें।
- शुक्र देव के बीज मंत्र 'शुं शुक्राय नम:' का जाप करना बेहद शुभ होता है।
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना करें।
- शुक्रवार के दिन चींटियों को आटा और शक्कर मिलाकर खिलाएं।
- शुक्र ग्रह को करने और शुभ फल के लिए दूध, दही या घी आदि का दान करना चाहिए। ऐसा करने से लाभ मिलता है।
- शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।
- शुक्रवार के दिन आप सफेद रंग की चीजों का उपयोग भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Shukra in Kundli: कुंडली में इस भाव में हो शुक्र तो दिलाता है कीर्ति, देखें आपकी कुंडली में किस भाव में दे रहा है कैसा प्रभाव