scriptSun in Young Age: will Give wealth and improvement to this zodiac sign | सूर्य देव ने युवा अवस्था में किया प्रवेश, इन राशियों की चमकाएंगे किस्मत, मिलेगा पैसा और तरक्की भी | Patrika News

सूर्य देव ने युवा अवस्था में किया प्रवेश, इन राशियों की चमकाएंगे किस्मत, मिलेगा पैसा और तरक्की भी

locationभोपालPublished: Mar 30, 2023 02:15:24 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Sun in Young Age: will Give wealth and improvement to these lucky zodiac sign: सूर्य देव की इस अवस्था का प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें सूर्य की इस अवस्था का लाभ धन लाभ के रूप में मिलेगा। इन राशियों से जुड़े लोगों की तरक्की के योग बनेंगे। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं आखिर कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां, जिनकी चमकने जा रही है किस्मत, होंगी मालामाल, पाएंगी तरक्की और मुकाम...

sun_in_young_age_wil_give_prosperity_and_improvement_to_these_lucky_zodiac_signs.jpg

Sun in Young Age: will Give wealth and improvement to these lucky zodiac sign: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों के राजा सूर्य देव तीन अवस्था कुमार, युवा और वृद्ध में भ्रमण करते हैं। इन तीनों अवस्थाओं में से सूर्य की युवा अवस्था सबसे तेजी से फल प्रदान करने वाली होती है। आपको बता दें कि सूर्य देव फिलहाल मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और 12 डिग्री से आगे निकल गए हैं। ऐसे में 12 से 18 डिग्री तक जो प्रभाव रहता है, वही प्रभाव युवा अवस्थ का प्रभाव और बेहद महत्वपूर्ण प्रभाव माना जाता है। सूर्य देव की इस अवस्था का प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें सूर्य की इस अवस्था का लाभ धन लाभ के रूप में मिलेगा। इन राशियों से जुड़े लोगों की तरक्की के योग बनेंगे। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं आखिर कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां, जिनकी चमकने जा रही है किस्मत, होंगी मालामाल, पाएंगी तरक्की और मुकाम...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.