
these Things indicate maa laxmi will come soon at your home: हर कोई चाहता है कि उसके घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहे। इसके लिए आप मां लक्ष्मी का पूजा-पाठ करते हैं। घर में साफ-सफाई रखते हैं। हर तरह के जतन करते हैं। लेकिन आपको पता कैसे चलेगा कि मां लक्ष्मी आपके घर आ रही हैं? दरअसल ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब भी मां लक्ष्मी आपके घर आती हैं, तो वे आने से पहले ही आपको बता देती हैं। इसके लिए वो आपके दैनिक जीवन के साथ ही आपके सपनों में आकर संकेत देती हैं कि वे आपके घर आ रही हैं। आपको बस इन संकेतों को समझना होता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं मां लक्ष्मी के आपके घर आने के ऐसे ही संकेतों के बारे में, क्या आपके साथ भी हो रहा है ऐसा...
शंख की आवाज
सुबह उठने के बाद अगर आपको शंख की आवाज सुनाई देती है, तो इसका अर्थ है कि जल्द ही मां लक्ष्मी आपके घर पहुंचने ही वाली हैं।
झाड़ू लगाते देखना
झाड़ू को मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है। यह मां लक्ष्मी को प्रिय होती है। तो अगर आपको सुबह कहीं जाते समय कोई इंसान झाड़ू लगाता दिख जाए, तो यह भी आपके घर मां लक्ष्मी के आने का संकेत है।
भूख में कमी
आपकी खाने-पीने की आदत भी बता देती है कि मां लक्ष्मी आपके घर आने वाली हैं। दरअसल जब वो आपके पास आने वाली होंगी तो आपको भूख कम लगेगी। जितना खाना होगा वो पर्याप्त लगेगा। ऐसे में परिवार के लोग मांसाहार और नशे से दूरी बना लेते हैं।
उल्लू का दिखना
उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है। यदि वो घर के आसपास नजर आ जाए, तो समझ लें कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।
सपने में मां लक्ष्मी देती हैं ऐसे संकेत
* सांप को भी मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है। ऐसे में यदि आपको सपने में सांप या उसका बिल दिखाई दे तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी आप पर कृपा बरसाने आ रही हैं।
* यदि आप स्वप्न में खुद को किसी पेड़ पर चढ़ते हुए देखते हैं तो आपको कहीं से अचानक धन प्राप्त हो सकता है।
* अगर आपको स्वप्न में डांस करते हुए कोई महिला या कन्या दिखे तो यह मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत है।
* सपने में गोल्ड यानी सोना दिखाई देना भी आपके घर में मां लक्ष्मी आने का संकेत है।
* अगर आप सपने में खुद को अंगूठी पहने हुए देखें, तो यह भी मां लक्ष्मी के आगमन का एक संकेत है।
* अगर सपने में कान की बाली पहने हुए देखें, तो यह भी मां लक्ष्मी के आने के संकेत हैं।
* यदि सपने में कहीं मधुमक्खी का लगा हुआ छत्ता देखा है, तो यह भी मां लक्ष्मी की कृपा का संकेत है।
* अगर आपने सपने में चूहों को देखा है, तो यह भी मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत है।
* अगर आपसपने में किसी देवी-देवता को देखते हैं, तो समझ लें मां लक्ष्मी आने वाली हैं।
* सपने में जलता हुआ दीपक नजर आना, बताता है कि आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होने वाला है।
Updated on:
23 May 2023 06:21 pm
Published on:
23 May 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
