23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये संकेत बताते हैं राहु-केतु हैं कमजोर, यहां पढ़ें इन्हें नियंत्रण में करने के उपाय

मानसिक और आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस लेख में आप राहु-केतु के अशुभ या कमजोर होने के लक्षण जान सकते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा आपको यहां बता रहे हैं राहु-केतु को शांत करने के उपाय...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 02, 2023

rahu_ketu_ko_shant_karne_ke_upay.jpg

राहु-केतु को ज्योतिष शास्त्र में भले ही छाया ग्रह की संज्ञा दी गई है, लेकिन जब इन दोनों ग्रहों का अशुभ प्रभाव किसी पर पड़ता है, तो वह व्यक्ति चारों तरफ से मुश्किलों में घिर जाता है। उसके जीवन पर संकट मंडराने लगता है। कॅरियर से लेकर हर चीज में मुश्किलें आनी शुरू हो जाती है। मानसिक और आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस लेख में आप राहु-केतु के अशुभ या कमजोर होने के लक्षण जान सकते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा आपको यहां बता रहे हैं राहु-केतु को शांत करने के उपाय...

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: स्वास्तिक बनाते समय इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकते हैं बहुत परेशान
ये भी पढ़ें: (Jaya Kishori) जया किशोरी से जानें सफलता का मूलमंत्र, ये बातें भूलकर भी किसी से न करें शेयर

ऐसे पहचाने राहु-केतु कर रहे हैं आपको परेशान
राहु-केतु के अशुभ प्रभाव और दोष उत्पन्न होने से शरीर में कुछ गंभीर समस्याएं नजर आने लगती हैं। इन्हें पहचानकर आप राहु-केतु के उपाय कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु के अशुभ होने पर व्यक्तिको मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान, चीजों का बार-बार खोना, गुस्से पर काबू न होना, मरे हुए सांप, छिपकली और पक्षी देखना, नाखूनों का कमजोर होकर टूटना, पारिवारिक मतभेद और कोर्ट-कचहरी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो निश्चित है कि आपको राहु परेशान कर रहा है।

ये भी पढ़ें:इन कारगर और असरदार ज्योतिष उपायों से दूर रहेंगी दिल की बीमारियां, दुरुस्त रहेगा आपका दिल
ये भी पढ़ें:तुलसी के पौधे लगे गमलों पर जरूर बनाएं ये निशान, जागता है सौभाग्य, मिलता है वैभव और ऐश्वर्य

केतु दोष होने पर होती हैं ये समस्याएं
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में केतु ग्रह का अशुभ प्रभाव होता है तो उसे कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सिर के बाल झडऩा, जोड़ों में दर्द, चर्म रोग, रीढ़ की हड्डी की समस्या, नसों में कमजोरी जैसी कई बीमारियां देकर केतु व्यक्ति की मुश्किलें बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips For Save Money : घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, हो जाएंगे कंगाल
ये भी पढ़ें: Saptrishi budget: वित्त मंत्री ने बजट में लिया सप्तऋषि बजट का नाम, क्या आप जानते हैं सप्तऋषि का अर्थ और इनका महत्व

राहु-केतु को शांत करने के उपाय

- मां भगवती की पूजा करने से राहु-केतु के दोष दूर होते हैं। दरअसलदेवी दुर्गा को छाया रूपेण कहा जाता है और राहु-केतु भी छाया ग्रह हैं। मां दुर्गा की पूजा से राहु-केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव शांत होते हैं।

- घर में शेषनाग के ऊपर नाचते हुए श्रीकृष्ण की तस्वीर रखें और नियमित पूजा करें। पूजा के दौरान 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से भी राहु-केतु शांत होते हैं।

- राहु-केतु से संबंधित बीज मंत्रों का जाप करें।

- किसी गरीब कन्या का विवाह कराने या विवाह में सहयोग करने से भी राहु-केतु के अशुभ प्रभाव कम होते हैं।

- रविवार के दिन कन्याओं को दही और हलवा खिलाने से केतु शांत होता है।

- यदि आपकी कुंडली में केतु दोष है, तो अपने पास हमेशा हरे रंग का रुमाल रखें।

- राहु का रत्न गोमेद को माना जाता है। यदि राहु से परेशान हैं, तो शनिवार के दिन किसी एक्सपर्ट की सलाह से इस रत्न को धारण करें, आपकी परेशानी दूर होगी।