3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग देखिए, मंगलवार, 22 जुलाई 2025, तिथि, श्रेष्ठ चौघड़िए, Rajasthan Patrika

Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग देखिए, मंगलवार, 22 जुलाई 2025, तिथि, श्रेष्ठ चौघड़िए, Rajasthan Patrika

Google source verification

भारत

image

Kamlesh Kholiya

Jul 21, 2025

नमस्कार! स्वागत है आपका राजस्थान पत्रिका के आध्यात्मिक मंच पर,
जहाँ हम प्रतिदिन लाते हैं आपके लिए सटीक और प्रामाणिक दैनिक पंचांग।

इस वीडियो में जानिए:

🔹 आज की तिथि, नक्षत्र और योग

🔹 शुभ मुहूर्त: विवाह, गृह प्रवेश, वाहन क्रय आदि के लिए

🔹 राहुकाल, गुलिक काल और अभिजीत मुहूर्त

🔹 सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय और चंद्रराशि

🔹 व्रत, पर्व और विशेष तिथि का महत्व

हमारा पंचांग तैयार किया गया है उज्जैन के सुप्रसिद्ध पंचांगकर्ता ज्यो. पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी द्वारा,
जिनके गहन अनुभव और ज्ञान के आधार पर आप अपने दिन की योजनाएं बना सकते हैं।

(आज का पंचांग – मंगलवार, 22 जुलाई, 2025)

विक्रम संवत् – 2082
संवत्सर नाम – सिद्धार्थ
शक संवत् – 1947
हिजरी सन् – 1447
मु. मास – 26 मु्हर्रम
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ऋतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण

श्रेष्ठ चौघड़िये – आज चर, लाभ, अमृत के चौघड़िये क्रमशः 9:11 से 2:14 तक रहेंगे। शुभ का चौघड़िया 3:55 से 5:35 तक रहेगा। इन चौघड़ियों में शुभ कार्य प्रारम्भ किए जा सकते हैं।

तिथि – द्वादशी तिथि प्रातः 7:06 तक तदुपरान्त त्रयोदशी तिथि अंतराल 4:40 तक होगी तदुपरान्त चतुर्दशी तिथि होगी।

दिशा शूल – आज उत्तर दिशा में दिशा शूल रहेगा। इसलिए आज उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।

राहु काल वेला – (मध्यमान से) दिन 3.00 से 4.30 तक

नक्षत्र – मृगशिरा नक्षत्र रात्रि 7:25 तक होगा तदुपरान्त आर्द्रा नक्षत्र होगा।
योग – ध्रुव योग दिन 3:32 तक होगा तदुपरान्त व्याघात योग रहेगा।
करण – तैतिल करण प्रातः 7:06 तक तदुपरान्त गर करण रहेगा।

विशिष्ट योग – द्विपुष्कर व राजयोग सूर्योंदय से प्रातः 7:06 तक, यमघट योग सायं 7:25 से सूर्योंदय तक,

व्रत / दिवस विशेष – भद्रा प्रातः 4:40 से प्रारम्भ, भौम प्रदोष व्रत, त्रयोदशी तिथि क्षय, मंगला गौरी पूजा, केर पूजा (त्रिपुरा),

चन्द्रमा – आज दिन 8:15 तक वृष राशि में होगा तदुपरान्त मिथुन राशि में प्रवेश होगा।

ग्रह का राशि /नक्षत्र परिवर्तन – सायन सिंह में सूर्य सायं 7:00 पर

आज जन्म लेने वाले बच्चे – आज दिन 8:15 तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि वृष होगी तदुपरान्त मिथुन राशि होगी। आज रात्रि 7:25 तक मृगशिरा नक्षत्र तदुपरान्त आर्द्रा नक्षत्र होगा। आज रात्रि 7:25 तक जन्मे बच्चों का स्वर्ण पाद होगा तदुपरान्त रजत पाद होगा। आज जन्म लेने वाले बच्चों के प्रथम नामाक्षर वो, क, की, कु, घ पर रखे जा सकते हैं।

वृष राशि के स्वामी शुक्र हैं,वृष राशि में जन्मे बच्चे सौम्य स्वभाव, सहनशील, धैर्यवान, शीतल स्वभाव वाले, कलात्मक, रसिक प्रवृत्ति वाले, तेजस्वी, संघर्षशील, हठी, स्वाभिमानी, दयालु, कृतज्ञ, माता पिता व गुरु भक्त, आकर्षक, ऐश्वर्य युक्त, आभूषण आदि अलंकरण प्रिय होते हैं।

पंडित मुकेश भारद्वाज, ज्योतिर्विद व वास्तुविद्