
PC: GEMINI GENERATED
हमारे जीवन में छोटी-छोटी आदतें कई बार बड़े परिणाम लेकर आती हैं। भारतीय परंपरा में ऋषि-मुनियों और बुज़ुर्गों ने जो नियम बताए, वे केवल रीति-रिवाज नहीं बल्कि गहरे अनुभव का निचोड़ हैं। समय पर उठना, पूजा-पाठ, सही खान-पान और घर की वस्तुओं को सही तरीके से रखना—ये सभी बातें जीवन में संतुलन और शांति बनाए रखने में मदद करती हैं।
आज हम बात कर रहे हैं रसोई से जुड़ी एक आम लेकिन अनदेखी गलती की—घर के अंदर नींबू और मिर्च को साथ में रखना।
ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में नींबू को बेहद शक्तिशाली माना गया है।
नींबू का उपयोग नकारात्मक ऊर्जा, बुरी नजर और तांत्रिक बाधाओं को दूर करने के लिए किया जाता है। यही कारण है कि नींबू-मिर्च को घर या दुकान के बाहर टांगा जाता है और बाद में चौराहे पर छोड़ा जाता है।
नींबू जितना खट्टा होता है, उतनी ही अधिक उसमें नकारात्मकता (absorb) करने की क्षमता मानी जाती है।
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जो चीज बाहर सुरक्षा देती है, वही अंदर नुकसान भी कर सकती है।
यदि नींबू और मिर्च को घर के अंदर, खासकर रसोई या फ्रिज में, एक साथ रखा जाए तो माना जाता है कि:
वास्तु के अनुसार, यह संयोजन घर के अंदर लक्ष्मी और सुख-शांति को प्रभावित करता है।
छोटी-सी सावधानी आपके घर की ऊर्जा को संतुलित रख सकती है।
Published on:
03 Jan 2026 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
