Published: Sep 18, 2023 01:39:08 pm
दीपेश तिवारी
- अक्टूबर 2023 में पहले सूर्य और फिर चंद्र ग्रहण
- सूर्य ग्रहण कब लगेगा ?
- चंद्र ग्रहण कब है ?
- किस ग्रहण का लगेगा सूतक और किसका नहीं ?
ग्रहों की चाल के बीच हर साल पड़ने वाले ग्रहण को ज्योतिष में बेहद खास माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार इन ग्रहणों चाहे वह चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण के प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलते हैं। वहीं धार्मिक दृष्टि से भी कौन से ग्रहण किस जगह पर दिखाई देंगे या नहीं दिखाई देंगे, इनका सूतक काल क्या होगा, यहां यह भी विशेष मायने रखता है।