24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine Day 2023: सूर्य गोचर से इनकी लव लाइफ में आएगी बहार, पढ़ें किसे मिल रहा वेलेंटाइन डे पर आशीर्वाद

सूर्य देव का ज्योतिष में बड़ा महत्व है। सूर्य परिवर्तन (Sury Rashi Parivartan) राशियों पर उल्लेखनीय असर डालता है। 13 फरवरी को कुंभ राशि में सूर्य गोचर (Sury Gochar) हुआ है। इस राशि परिवर्तन (Sun Transit) से सूर्य-शनि एक ही राशि में आ गए हैं, इसका कुछ राशि के जातकों की लव लाइफ पर अनुकूल प्रभाव पड़ने वाला है। आइये जानते हैं कि वेलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) पर किसे मिलेगा सूर्यदेव का आशीर्वाद।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 13, 2023

valentine_day_2023_1.jpg

Valentine Day 2023

सूर्य के कुंभ राशि में गोचर से इनकी लव लाइफ में आएगी बहारः ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव जातकों की कुंडली में पिता का प्रतिनिधित्व करते हैं, ये आत्मा के भी कारक हैं। सिंह राशि पर इनका अधिकार है, मेष उच्च और तुला इनकी नीच राशि मानी जाती है। माना जाता है कि जिन जातकों की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें मान सम्मान, आत्मविश्वास, सांसारिक सुख मिलता है, वहीं जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में होते हैं वे क्रोध और अहंकार जैसी परेशानियों से घिरे रहते हैं। आइये जानते हैं सूर्य गोचर (Sury Gochar) से किन राशियों की लाइफ में बहार आ रही है।


मेषः ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य का कुंभ राशि में गोचर मेष राशि के जातकों के लिए फलदायी है। इस दौरान आप काफी रचनात्मक होंगे, आपका छिपा कौशल सामने आएगा। आपकी लव लाइफ में बहार आने वाली है। आपका प्रेम और दांपत्य जीवन सूर्य के राशि परिवर्तन की अवधि तक बहार की स्थिति वाली रहेगी। ऐसे में जब मंगलवार को वेलेंटाइन डे (Valentine Day 2023)है तो लव लाइफ को यादगार बनाने का मौका इंतजार कर रहा है।


वृषः इस राशि के लिए भी सूर्य का कुंभ राशि में गोचर अनुकूल रहने वाला है। इस राशि के जातक की लव लाइफ भी शानदार रहने वाली है। कपल्स में प्रेम बढ़ेगा और अच्छा समय बिताएंगे। वहीं दंपती का जीवन भी सुखमय बनेगा।


मिथुनः सूर्य गोचर (Sun Transit)के प्रभाव से मंगलवार 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर मिथुन राशि के कपल्स की छिपी भावनाएं उभर सकती हैं। इस राशि के जातक का प्रेम संबंध मजबूत हो सकता है, रिश्ते में प्यार बढ़ने की अच्छी संभावना है।

ये भी पढ़ेंः Swami Dayanand Saraswati: जानें स्वामी दयानंद सरस्वती के धार्मिक विचार, ऐसे किया मार्गदर्शन


सिंहः वेलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) पर सिंह राशि के जातक नए लोगों से मिल सकते हैं और इस समय ये अच्छा समय बिताएंगे। हालांकि विवाहित जातकों को मंगलवार को सूर्य गोचर की अवधि में रिश्ते को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।


तुलाः सूर्य गोचर की अवधि में तुला राशि के जातकों की लव लाइफ में चल रहे विवाद का अंत हो सकता है। इससे आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं, आप दोनों में प्यार बढ़ सकता है। इसकी शुरुआत वेलेंटाइन डे से ही हो सकती है।