19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PALMISTRY- क्या कहता है आपका अंगूठा, आकार से पहचानें खासियत

THUMB IN PALMISTRY हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार जानें अंगूठे का कौन सा आकार देखकर आपको सतर्क हो जाना चाह‍िए

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Feb 20, 2022

THUMB PALMISTRY

PALMISTRY of THUMB

THUMB PALMISTRY : ज्योतिष की विभिन्न विधाओं में हस्‍तरेखाशास्‍त्र का विशेष स्थान है। इस हस्तरेखाशास्त्र में केवल रेखाओं का ज्ञान ही नहीं बल्कि अंगुलियों के आकार व उनके पौरों में मौजूद निशानों के आधार पर भी कई बातें जानी जा सकती हैं। वहीं इसमें अंगूठे का स्थान भी महत्‍वपूर्ण है।

हस्तरेखाशास्त्र के जानकार डीके शास्त्री के अनुसार जातक के केवल अंगूठे के ही आधार पर उसके चर‍ित्र, स्‍वभाव सहित कार्यशैली के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं। इसके अलावा कुछ मान्‍यताओं में अंगूठे को ईश्‍वर व आत्मा का प्रतिन‍िध‍ि भी माना गया है।

ऐसे में आज हम आपको अंगूठे के आकार से जुड़ी कुछ खास विशेषताओं के बारे में बता रहे हैं। जिनकी मदद से न केवल आप व्यक्ति का व्यक्तित्व पहचान सकते हैं, बल्कि कौन से अंगूठे का आकार आपको व्यक्ति से सतर्क रहने का इशारा करता है, ये भी जान सकते हैं।

1. हस्‍तरेखाशास्‍त्र के मुताबिक जिस जातक का अंगूठा छोटा, बेडौल और मोटा होता है, ऐसे जातकों के संबंध में माना जाता है कि इनकी प्रवृत्ति उद्दण्‍ड और क्रूर होती हैं। वहीं, यदि अंगूठा लंबा और पतला हो तो ऐसे जातकों की प्रवृत्ति काफी सभ्‍य और शांत होती है।

वहीं ये भी माना जाता है क‍ि ज‍ितना ऊंचा और अनुपात में अंगूठा होता है उस जातक की उतनी ही अध‍िक बौद्धिक क्षमताएं होती हैं।

Must Read-इन 4 राशियों के लोग माने जाते हैं बेहद शर्मीले

2. हस्‍तरेखाशास्‍त्र के मुताबिक हथेली से दूर सीधे कोण में जिस जातक का अंगूठा होता है तो सतर्क रहना चाह‍िए। माना जाता है क‍ि इस आकार के अंगुठे वाले जातक किसी भी सीमाओं में बंधना पसंद नहीं करते। यानि ये स्‍वतंत्र स्‍वभाव के होते हैं।

इन जातकों पर क‍िसी भी तरह का न‍ियंत्रण करना मुमकिन नहीं होता। कुल मिलाकर ये एक बार जो तय कर लेते हैं उसे ही करते हैं फ‍िर चाहे क‍िसी को नुक्सान हो या फायदा, ये कुछ नहीं देखते। यहां तक कि ये अपनी महत्‍वाकांक्षा को पूर्ण के ल‍िए कुछ भी कर सकते हैं।

Must Read- 3 राशियों के लड़के होते हैं परफेक्ट पार्टनर

3. ज‍िन जातकों का अंगूठा सामान्‍य से अध‍िक छोटा और मोटा हो, उनके संबंध में हस्‍तरेखाशास्‍त्र का कहना है कि ऐसे लोगों पर गलती से भी यकीन नहीं करना चाह‍िए। इसका कारण ये माना जाता है क‍ि ऐसे जातक सदैव अवसरों का लाभ उठाने की फ‍िराक में लगे रहते हैं।

जबकि अंगूठे के आगे के भाग पर गदा के समान कोई च‍िह्न वाले जातक क्रोध के आवेश में उच‍ित-अनुच‍ित का भेद तक भूल जाते हैं। वहीं ज‍िनके अंगूठे की पहली और दूसरी गांठ सख्‍त हो, ऐसे जातकों पर भी भरोसा करने से बचना चाहिए। कहा जाता है क‍ि अत्‍यंत क्रोधी और ह‍िंसक स्‍वभाव के ऐसे जातक होते हैं।