17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी या करियर को लेकर हैं बहुत परेशान, तो अपनी जॉब या एजुकेशन के अनुसार पहने ये रत्न, तेजी से होगी तरक्की

Which Gemstone should i wear For successful in career and job: यदि आप भी करियर या जॉब की ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं, तो पत्रिका.कॉम का यह लेख जरूर पढ़ लें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं रत्नशास्त्र के अनुसार कौन से रत्न आपके करियर या जॉब में पंख लगा सकते हैं? भोपाल के रत्नशास्त्री संदीप सोनी से जानें आपके फील्ड से जुड़े कौन से रत्न आपको दिला सकते हैं तरक्की, प्रमोशन और इंक्रीमेंट...

4 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 31, 2023

which_gem_stone_for_success_in_your_career_or_job.jpg

Which Gemstone should i wear For successful in career and job: हर कोई चाहता है कि उसके करियर या नौकरी में तेजी से तरक्की होती रहे। इसके लिए वह जीतोड़ मेहनत और लगन से लगा भी रहता है, पर कई बार मेहनत और लगन के बावजूद उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलती है। यदि आप भी करियर या जॉब की ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं, तो पत्रिका.कॉम का यह लेख जरूर पढ़ लें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं रत्नशास्त्र के अनुसार कौन से रत्न आपके करियर या जॉब में पंख लगा सकते हैं? भोपाल के रत्नशास्त्री संदीप सोनी से जानें आपके फील्ड से जुड़े कौन से रत्न आपको दिला सकते हैं तरक्की, प्रमोशन और इंक्रीमेंट...

ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व माना गया है। यह रत्न जीवन पर बहुत प्रभाव डालते हैं और जन्म कुंडली में उपस्थित कमजोर ग्रहों को मजबूत करते हैं। आप जिस फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं, उसमें शानदार सक्सेस के लिए आपको उस क्षेत्र से जुड़े रत्न ही धारण करने यानी पहनने चाहिएं। इसका अर्थ है कि कौन सा रत्न आप पर सूट करेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस दिशा में करियर में सफलता पाना चाहते हैं। यहां जानें किस प्रोफेशन के लिए कौन सा रत्न दिखाएगा कमाल...

नौकरी में प्रमोशन और सरकारी विभाग में लाभ के लिए पहनें माणिक्य
अगर आप अपनी नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं या फिर सरकारी विभाग में लाभ चाहते हैं, तो आपको माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए। माणिक्य सूर्य का रत्न है। इसे पहनने से साहस बढ़ता है। सूर्य के समान तेज मिलता है। अगर आप प्रशासनिक क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो भी आप इस रत्न को जरूर ट्राय करें। यही नहीं इस रत्न की खासियत यह भी है कि यह खून से जुड़ी बीमारियों को दूर करता है और आपको स्वस्थ बनाए रखता है।

पॉलिटिक्स में सफलता के लिए पुखराज है बेस्ट
अगर आप पॉलिटिक्स में जाना चाहते हैं और एक बेहतरीन राजनेता के रूप में सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको पुखराज रत्न पहनना चाहिए। पुखराज को गुरु बृहस्पति का रत्न माना गया है और इसको पहनने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है। इस रत्न को पहनने से मान-सम्मान और कीर्ति बढ़ती है। धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ती है। और आपकी लोकप्रियता जितनी होगी, पॉलिटिक्स में आपका कॅरियर भी उसी दिशा में आगे बढ़ता जाएगा।

भीड़ से अलग दिखने पहन लें तंजैनाइट
अगर आपको भीड़ से अलग लोगों के आकर्षण का केंद्र बनना है तो, आपको तंजैनाईट रत्न पहनना चाहिए। तंजैनाईट नीलम का उपरत्न है। शनिदेव को खुश करने के लिए भी लोग इसे धारण करते हैं। इसे धारण करने से ढैया और साढ़ेसाती से राहत मिलती है। हमेशा स्वस्थ और वंश वृद्धि के लिए इस रत्न को पहनना बेस्ट माना जाता है।

शिक्षा, बैंक, बिजनेस या प्रवचन करते हैं, तो पन्ना दूर कर देगा आपकी हर परेशानी
रत्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप शिक्षा विभाग में हैं, बैंक में हैं, बिजनेस करते हैं या फिर प्रवचन करते हैं, तो आपको पन्ना पहनना चाहिए। या फिर अगर आप इनकम टैक्स, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि सेक्टर से जुड़े हैं और परेशान हैं, तो भी आपको पन्ना जरूर ट्राय करना चाहिए। पन्ना बुध का रत्न है। इसे पहनने से आपकी मैमोरी बढ़ती है, स्ट्रॉन्ग भी होती है।

वकील, जज या प्रशासनिक कार्यों में मूंगा दिलाएगा तरक्की
अगर आप वकील हैं, जज हैं, प्रशासनिक क्षेत्र में हैं, तो आपके लिए मूंगा रत्न सबसे बेस्ट है। मूंगा मंगल का रत्न है। इसेमंगल के दिन ही धारण करना चाहिए। अगर आप पुलिस या फौज में जाना चाहते हैं या तैयारी कर रहे हैं, तो भी आपको मूंगा पहनने से शानदार सक्सेस मिलेगी। मूंगा पहनने से साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है।

कला, मीडिया, ग्लैमर वर्लड में सक्सेस के लिए पहनें हीरा
अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, फिल्म लाइन में हैं, मीडिया की आवाज हैं, गायक हैं, ग्लैमर और मॉडलिंग जैसे फील्ड में सक्सेस होना चाहते हैं, तो आपको हीरा ट्राय करना चाहिए। हीरा शुक्र का रत्न है। शुक्र सुख-सुविधाओं का स्वामी है। हीरा पहनने से सुख व ऐश्वर्य बढ़ता है। प्रेम और वैवाहिक सुख मिलता है।

रत्न ट्राय करने से पहले जान लें ये जरूरी बात
कोई भी रत्न धारण करने से पहले एक बार किसी ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। बिना सलाह के इन रत्नों को धारण करने से आपको नुकसान भी हो सकता है।