Elections Astrology: MCD चुनाव का ज्योतिषिय आंकलन, जानें ग्रहों की चाल किस पर रहेगी भारी
भोपालPublished: Dec 04, 2022 05:36:26 pm
- भारी ग्रह यानि ज्यादा डिग्री के ग्रह भी इस चुनाव में प्रत्याशियों को पहुंचा सकते हैं नुक्सान
- दिल्ली नगर निगम (एमसीडी / MCD) चुनाव में कौन जीतेगा कौन हारेगा, यहां देखें ज्योतिष आंकलन
देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी / MCD) के चुनावों को लेकर इन दिनों देश भर में जगह जगह चर्चाओं का दौर जारी है। ऐसे में दिल्ली की जनता भी ये जानना चाहती है कि आखिर इस चुनाव (MCD Election 2022) के बाद दिल्ली नगर निगम में किसका कब्जा (MCD elections result) होगा, यानि क्या इसमें कुछ बदलाव होगा या पूर्व के समान ही इस बार भी इस पर भाजपा ही काबिज रहेगी।