25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूलांक 1 वालों की खासियत और कमियां, ऐसे समझें

- मूलांक 1 से जुड़ी हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं

5 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Aug 11, 2023

mulank_1.jpg

,,

ज्योतिष से व्यक्ति के भविष्य से लेकर भूतकाल तक की बातों के बारे में जाना जा सकता है। ऐसे में ज्योतिष में अनेक प्रकार की विधाएं हैं, जिनमें जहां एक और कुंडली से भविष्य को देखा जाता है, तो वहीं इसके अलावा हाथ की लकीरों से, नाम से, मूलांक -अंक ज्योतिष- से आदि। इसी के चलते आज हम आपको मूलांक 1 से जुड़ी कुछ खास स्थितियों के बारे में बता रहे हैं।

अंक ज्योतिष में मूलांक 1 उन जातकों का माना जाता है जो किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 इस तारीख पर जन्मे होते हैं। अंकशास्त्र में मूलांक 1 को सभी मूलांक यानि 1 से 9 तक के मूलांकों में सबसे खास माना जाता हैं, इसका कारण यह है कि इस अंक का सीधा जुड़ाव नेतृत्व और सफलता से है। यहां ये भी जान लें कि हर मूलांक का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है। ऐसे में मूलांक 1 का स्वामी सूर्य माना गया है।

सूर्य के इस मूलांक के स्वामी होने के कारण ऐसा जातक किसी भी सामने वाले व्यक्ति को अपने कार्यों और वाणी से आसनी से प्रभावित करने की क्षमता रखता हैं। वहीं सूर्य के ही प्रभाव से मूलांक 1 का जातक जीवन में मान-सम्मान और यश की प्राप्ति अवश्यकरता है।

मूलांक 1 : स्वभाव
मूलांक 1 के जातक महत्वाकांक्षी होने के साथ ही इनमें नेतृत्व का विशेष गुण भी है। इनके हाव-भावों और बातचीत करने के तरीके में महत्वाकांक्षा स्पष्ट दिखाती है। इनका मुख्य लक्ष्य सदैव अपने क्षेत्र में नंबर 1 के स्थान पर रहना होता है, इनमें यह गुण बचपन से ही दिखाई देने लगता है। वहीं बड़े होने पर इनकी रुचि मालिक या बॉस बनने पर होती है।

मूलांक 1 को लीडरशिप का अंक माना जाता है। ऐसे में जिन जातकों का मूलांक या भाग्यांक 1 होता है, उनमें नेतृत्व (लीडरशिप) के विशेष गुण पाए जाते हैं। इनमें जन्मजात नेत्तत्व व हुकूमत करने का गुण पाए जाते है! इन्हें अपने अधीन रख पाना हर किसी के लिए काफी मुश्किल होता है!

कहा जाता है कि बॉस या मालिक बनने की चाहत के बीच इन लोगों का जन्म आदेश देने के लिए ही होता है। दूसरों से काम करवाने में यह लोग अत्यंत माहिर भी होते हैं। ऐसे जातक जो भी निर्णय ले लेते हैं उसी पर अडिग और अटल रहते हैं, ऐसे लोग अपने कार्य में दूसरों का हस्तक्षेप ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।

मूलांक 1 : व्यक्तित्व
मूलांक 1 के जातकों प्रभावशाली व्यक्तित्व होता है और इसकी के चलते इनके अधिकांश काम आसानी से हो जाते हैं! आपकी सफलता का सूत्र आपका व्यक्तित्व भी होता है! स्वभाव से स्वतंत्र होने के चलते इन्हें दूसरों की आज्ञा का पालन करना नहीं सुहाता है। बहुत सी चीजें ये आसानी से सीख लेते हैं।
ये दया-भावना से पूर्ण होने के साथ ही इनमें सहयोग की भी विशेष भावनो होती है! ऐसे जातक अधिकतर समाज में सम्मानित होते हैं।
मूलांक 1 के जातक जीवन में से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना ही पसंद करते हैं साथ ही यह जीवन के सभी सुख-सुविधाओं का भोग भी करते हैं।

कड़ी मेहनत करने वाले इन जातकों को बिना कसी रुकावट के इनकी मेहनत भी सफल हो जाती है। निडर साहसी और स्वाभिमानी होने के साथ ही ये जीवन की कठिनाइयों से कभी घबराते तक नहीं हैं।

मूलांक 1 : आर्थिक स्थिति
मूलांक 1 के जातकों की सामान्य तौर पर आर्थिक स्थिति अच्छी होती हैं, कारण धन की इनके पास कभी कमी नहीं होती है। रहन-सहन इनका ऊँचे दर्जे का होने के साथ ही इनका व्यवहार भी राजसी रहता है। इन्हें पुराने तौर-तरीके पसंद नहीं होते हैं।

मूलांक 1 : शुभ अंक
मूलांक 1 के लिए लकी अंक 1, 3, 4, 5, 7 हैं।

मूलांक 1 : शुभ दिन
रविवार और सोमवार इनके लिए लकी दिन है। यह दिन इनके लिए किसी कार्य को शुरू करने के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है।

मूलांक 1 : शुभ रंग
इनके लकी कलर्स में पीला, हरा और भूरा शामिल है। वहीं इन्हें सदैव ही काले रंग से बचना चाहिए।

मूलांक 1 : व्यवसाय
मूलांक 1 के जातकों के लिए टीम लीडरशीप, राजनीति, पुलिस या सेना में अधिकारी, प्रशासन में अधिकारी, व्यवस्थापन, बड़े उद्योगों का संचालन आदि कॅरियर विशेष रूप से लाभदायक माने जाते हंै। इसके अतिरिक्त ये रिअल इस्टेट, कन्स्ट्रक्शन जैसे व्यवसायों में भी सफलता प्राप्त कर लेते हैं। ध्यान रहे माना जाता है कि अपने व्यापार में मूलांक 1 वालों को साझेदारी से बचना चाहिए।

मूलांक 1 : स्वास्थ्य
हृदय, पीठ और रीढ़ की हड्डी को लेकर मूलांक 1 वालों को मुख्य रूप से सावधान रहने की आवश्यकता होती है। मूलांक 1 के जातक मुख्य रूप से कमजोर दृष्टि, सिरदर्द, माइग्रेन और स्पॉन्डिलाइटिस से पीडि़त देखे गए हैं। इसके अलावा इन्हें रक्तचाप की समस्या, डायबिटिज, तंत्रिका संबंधी समस्याओं से भी सावधान रहना चाहिए। स्वास्थ्य को ठीक रहने के लिए इन्हें योग और ध्यान का सहारा लेना चाहिए। साथ ही इन्हें तैलीय और मसालेदार भोजन से भी बचना चाहिए।

मूलांक 1 : कमियां
जहां तक मूलांक 1 के जातकों की कमियों की बात है तो इनमें मुख्य रूप से अहंकार, अभिमान, दिखावा, लोभ आदि से जुड़ी चीजें सामने आती हैं, वहीं अपनी इन्हीं कमियों के चलते इन्हें अनेक बार समस्याओं का सामना भी करना पडता है।

मूलांक 1 के जातक धन कमाने के लिए जितनी मेहनत करते हैं, उतना ही खुले हाथों से इसे लुटाते भी हैं। जिसके चलते धन इनके पास टिकता नहीं है। उचित होगा कि ये व्यर्थ के दिखावे से बचें। यहां तक की कई बार ये अपने हठ में निरंकुश भी हो जाते हैं। वहीं हर काम में दखल देने की आदत के चलते न चाहते हुए भी यह दूसरों की नजर में अच्छे नहीं बन पाते।

मूलांक 1 के जातक जल्द ही दूसरों पर विश्वास कर लेते हैं। इसके चलते कई बार इन्हें धोखा भी खाना पड़ता है। वहीं दुश्मनों को नहीं पहचान पाने के चलते कई बार इन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ती है।

मूलांक 1 के जातकों के लिए विशेष उपाय-
मूलांक 1 के जातकों को हर रोज ब्रह्रम मुहूर्त में उठकर भगवान सूर्य नारायण को अघ्र्य अर्पित करना चाहिए।
शुक्ल पक्ष के किसी रविवार को सुबह के समय तांबे के छल्ले को गंगाजल से धोएं जिसके बाद इसे अपनी अनामिका उंगली में पहनें।
नीले, काले और गहरे रंगों का मूलांक 1 के जातकों को कम से कम प्रयोग करना चाहिए।
मूलांक 1 के जातक लोहे से बनी वस्तुओं का कम से कम प्रयोग करें।
मूलांक 1 के जातक हमेशा अपने घर की पूर्व दिशा को साफ रखें। साथ ही सूर्य यंत्र को पूर्व दिशा में स्थापित करें।
मूलांक 1 के जातक खाना खाने के बाद हर रोज गुड़ को भी खाएं।
मूलांक 1 वाले नामी व्यक्ति
- रतन टाटा
- बिल गेट्स
- मैरी कोम
- मुकेश अंबानी
- लता मंगेशकर
- धीरू भाई अंबानी
- ऐश्वर्या राय
- सुष्मिता सेन
- शेफ संजीव कपूर