13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात आने से पहले ही मातम में बदल गईं घर की खुशियां

हादसे में पिता और दामाद की मौत।  

2 min read
Google source verification
2 daughters wedding on 20th Jun

वहीं उदय प्रताप पुत्र राम गोपाल निवासी हसेरन दलेलपुर्वा जिला कन्नौज तथा अभिषेक कुमार पुत्र ओमवीर निवासी जखा के ऊपर से ट्रैक्टर निकल गया, दामाद उदय प्रताप एवं अभिषेक को गम्भीर हालत में सीएचसी लाया गया जहाँ से सैफई रेफर कर दिया गया।

2 daughters wedding on 20th Jun

सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी बिधूना प्रवेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ भाष्कर वर्मा ने परिजनों एवं अन्य लोगों को आश्वासन दिया कि शासन से आर्थिक सहायता दिलवायी जाएगी तब जाकर जाम खुल सका। मृतक के परिजनों ने बताया कि दयाशंकर के यहाँ इनकी दो पुत्रियों की एक साथ 20 जून को शादी है, उसी के कार्ड बांटकर अपने घर जखा जा रहे थे।

2 daughters wedding on 20th Jun

जहाँ उपचार के दौरान उदय प्रताप की भी मौत हो गयी। मौत की जानकारी होने पर आक्रोशित जनता ने अछल्दा बिधूना मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और जाम लगाए रखा।

2 daughters wedding on 20th Jun

दो लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया, जिस घर में दो लड़कियों की शादी की पूरी तैयारियां हो गयीं थी, जिस घर में मंगल गीत गाये जा रहे थे आज उस घर में ससुर-दामाद की मौत के बाद सिर्फ चीत्कारें ही सुनायी पड़ रही हैं। पूरा गांव शोकाकुल परिजनों के साथ शोक में डूबा हुआ है। मृतक दयाशंकर शाक्य के दामाद उदयप्रताप 2 दिन पहले ही ससुराल में शादी में शामिल होने आया था। मृतक उदय प्रताप की पत्नी श्रद्धा का रो-रो कर बुरा हाल है।

2 daughters wedding on 20th Jun

अछल्दा औरया सड़क हादसे में मृतक दयाशंकर शाक्य के घर में दो पुत्रियों सुजाता की शादी संजीव कुमार निवासी हजरतपुर कायमगंज,फर्रुखाबाद के साथ होनी है वहीं दूसरी पुत्री श्वेता की शादी अजीत कुमार निवासी ग्राम तरीयन जिला कन्नौज के साथ 20 जून को होनी है। दोनों लड़कियों का रो-रो कर बुरा हाल है। दयाशंकर की पत्नी मीना देवी को जब पति सहित दामाद की मौत की खबर मिली तो वह अचेत होकर गिर पड़ीं।