
Saints murder case
औरैया. जनपद औरैया के बिधूना कोतवाली के कुदरकोट मंदिर में 2 पुजारियों की हत्या का पुलिस ने 3 दिन बाद खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने पीएसी के साथ भारी पुलिस बल की तैनात कर दी थी। सीएम योगी के अलीमेटम के बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। इसके लिए 7 टीमें लगाई गई थी। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना के पीछे मंदिर के पुजारियों द्वारा गौकशी किये जाने व पुलिस को सूचना देकर हमेशा विरोध करना था।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह ने विधूना कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान दी। बताते चले कि 14 अगस्त की रात को भयानकनाथ मंदिर के 2 पुजारियों - लज्जाराम निवासी बाजरहार थाना एरवाकटरा, हरभजन निवासी खितौरा बकेवर इटावा - की हत्या कर दी गई थी। और तीसरे रामशरन को धारदार हथियार से गला रेत कर घायल कर दिया गया था। उसका अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सीएम योगी ने 48 घण्टे के अंदर घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। जिसके चलचे एडीजी जोन कानपुर अविनाश चंद्र व आईजी जोन आलोक कुमार सिंह ने भी इस घटना को लेकर कानपुर से भी टीम को लगाया था।
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह ने बताया कि गौकशी का विरोध करना पुजारियों की हत्या का कारण बना। वहीं पकड़े गए सलमान पुत्र जब्बार, निवासी एरवाकटरा, नदीम पुत्र नड्डा, शहजाद पुत्र आजाद, मजनू पुत्र असगर व जब्बार पुत्र रमजानी निवासी कुदरकोट विधूना ने बताया कि उनके रिश्तेदारों को पुलिस ने पुजारियों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया था। इसको लेकर विरोध जताते हुए सभी ने एक राय होकर पुजारियों की हत्या कर दी थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए कानपुर क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी अजय अवस्थी, औरैया स्वाट प्रभारी सन्तोष मिश्र मॉनिटरिंग कर रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना विधूना क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा भी मामले में लगे हुए थे। वहीं घटना के खुलासे को लेकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सास ली है।
Published on:
18 Aug 2018 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
