29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली जेल की सच्चाई देख अखिलेश यादव हुए हैरान, सीएम योगी के लिए कहा यह

रायबरेली जेल की सच्चाई उजागर होने से पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है।

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yogi

Akhilesh Yogi

लखनऊ. रायबरेली जेल की सच्चाई उजागर होने से पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है। जेल के अदंर कैदियों को मिल रही सुख-सुविधाओं का वायरल हो रहा वीडियो यूपी की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है और इसको लेकर सीएम योगी को निशाने पर लिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर हैरानी जताई है और उन्होंने सीएम योगी पर सीधा हमला किया है।

ये भी पढ़ें- इस शब्द पर लगेगा प्रतिबंध, इस्तेमाल करने पर होगी बहुत बड़ी कार्रवाई

यह था मामला-

आपको बता दें कि रायबरेली जेल की बैरक की जो वीडिया वायरल हो रही है वह यूूपी में जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़ कर रहा है। यहां संगीन आरोपों में बंद अपराधी फोन से बात करते दिख रहे हैं। कोई जेलर के बिकने की बोली लगा रहा है, तो वहीं कोई शराब, सीगरेट के नशे में चूर है। बैरक के अंदर तमंचे का इस्तेमाल भी साफ देखा जा सकता है। बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने पर अधिकारियों को नींद उड़ी। जेल का निरीक्षण किया गया है और वीडिया में दिखाई गई बातों के सच साबित होने पर जेलरों को सस्पेंड किया गया साथ ही पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई।

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के सवाल पर शिवपाल का फूंटा गुस्सा, दिया बड़ा बयान, इस खबर से मचा हड़कंप

अखिलेश ने दिया बड़ा बयान-

इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जब से भाजपा के स्टार प्रचारक बन गए हैं, ज्यादातर समय दूसरे राज्यों के दौरे पर रहते हैं। यहां प्रदेश की जेलो में वास्तविक रामराज आ गया है। मुख्यमंत्री ऐसा ही रामराज पूरे प्रदेश में लाने का इरादा रखते हैं। पदारूढ़ होते ही उन्होंने कहा था कि अपराधी जेल में होगें या प्रदेश के बाहर जाएगें। बाहर तो अपराधी गए नहीं यही प्रदेश में अपहरण, लूट, हत्या की रोजाना वारदातें करते घूम रहे हैं। दूसरी तरफ जो जेल में है, उन अपराधियों के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सबका साथ सबका विकास का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा?