23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव में समर्थन के बाद अखिलेश का कांग्रेस को झटका, दिया ऐसा बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी भले ही कांग्रेस को मध्यप्रदेश में व आगामी लोकसभा चुनावों में समर्थन दे रही हो, लेकिन कुछ मामलों में उनके विचार बिल्कुल अलग हैं.

2 min read
Google source verification
Akhilesh

Akhilesh

लखनऊ. समाजवादी पार्टी भले ही कांग्रेस को मध्यप्रदेश में व आगामी लोकसभा चुनावों में समर्थन दे रही हो, लेकिन कुछ मामलों में उनके विचार बिल्कुल अलग हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल मामले में भाजपा को क्लीन चिट देने के फैसला का स्वागत किया और अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के विरोध का समर्थन नहीं किया।

ये भी पढ़ें- राजधानी में ई-रिक्शा पर प्रतिबंध के बाद चालकों ने किया विरोध, की यह मांग

अखिलेश ने दिया बड़ा बयान-

शनिवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राफेल डील पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब जेपीसी की मांग की गई थी तो सुप्रीम कोर्ट का जिक्र नहीं किया गया था। और अब जब कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो अगर किसी को निर्णय पर आपत्ति है तो उसे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। राफेल डील का मामला कांग्रेस की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को दिए जाने की मांग पर अखिलेश ने कहा कि हमारी अब जेपीसी की मांग नहीं है। यह मांग तब थी जब मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं आया था।

ये भी पढ़ें- कमलनाथ ने सपा-बसपा विधायकों को मध्यप्रदेश में मंत्री बनाने के सवाल पर सुना दिया हैरान करने वाला फैसला

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद चौतरफा वार झेल रही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से मांग करते हुए कहा था कि सरकार को समझाना होगा कि कैग की रिपोर्ट आखिर कहां है। इसे पीएसी चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे को दिखाया जाए। उन्होंने आशंका जताई कि यह संभव है कि मोदी जी ने PMO में अपना स्वयं का PAC गठित किया हो।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राफेल मामले में भाजपा सरकार को क्लीन चिट दे दी थी। कोर्ट ने इस मामले में सरकार के खिलाफ दायर जांच संबंधी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था।