18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी कैबिनेट के विस्तार पर अखिलेश यादव का आया बड़ा बयान, ट्वीट कर कही यह बात

- बुधवार को राजभवन में 18 नये चेहरों सहित 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई

less than 1 minute read
Google source verification
Akhilesh Yadav

योगी कैबिनेट के विस्तार पर अखिलेश यादव का आया बड़ा बयान, ट्वीट कर कही यह बात

लखनऊ. बुधवार को योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ। राजभवन में 18 नये चेहरों सहित 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट विस्तार पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्टवीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने कहा कि हर मोर्चे पर असफल होती प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए एक तरफ अधिकारियों के ट्रांसफ़र कर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना चाहती है, तो दूसरी तरफ़ कैबिनेट का विस्तार कर जनता का ध्यान बांटना चाहती है। भाजपा की गुमराह करने वाली राजनीति से जनता त्रस्त है।

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर निशाना
सपा प्रमुख ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर एक और ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा के राज में जनता खुद को प्रताड़ित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ लोगों का धंधा-पानी चौपट हो गया है और उस पर बिजली, पेट्रोल, डीज़ल के बढ़े दामों ने महँगाई से यूपी की जनता की कमर तोड़ दी है। चुनाव जीतने के बाद मतलबी सरकार अपनी मनमानी से जनता से अधिक-से-अधिक वसूल लेना चाहती है।

यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट विस्तार- क्षेत्रीय व जातिगत समीकरण साधने की कोशिश, देखें- मंत्रियों की पूरी लिस्ट