
औरैया. ट्विटर पर कार्यवाही को लेकर रेल मंत्रालय जितना एक्टिव है, शायद ही अन्य विभाग सजग हो। सोशल मीडिया किसी भी शिकायत के लिए बहुत ही आसान प्लेटफॉर्म है। कभी भी कहीं पर आप शिकायत कर सकते हैं। ताजा मामला कोलकाता से उदयपुर जा रही अनन्या एक्सप्रेस की है। ट्रेन जब भारतीय रेलवे के फफूंद रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, अचानक एक डेढ़ साल के बच्चे की तबियत खराब हो गई। परेशान पिता ने रेल मंत्री को ट्विटर के माध्यम से अपनी समस्या बताई। शिकायत के बाद तत्काल अनन्या एक्सप्रेस को रोक दिया गया।
शुक्रवार की दोपहर 12315 अनन्या एक्सप्रेस कोलकाता से उदयपुर जा रही थी। एसी फर्स्ट कोच एसए वन की सीट संख्या 02 एवं 04 पर अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे उदयपुर दरभंगा बिहार निवासी संजीव झा के डेढ़ वर्षीय बेटे रुद्र झा को तेज बुखार आ गया। यात्री ने मामले की जानकारी ट्वीट के माध्यम से रेलमंत्री को दी। रेलमंत्री ने रेलवे बोर्ड को बच्चे का उपचार कराने के निर्देश दिए।
आनन-फानन में हुआ बच्चे का इलाज
आनन-फानन रेलवे बोर्ड ने रेलवे स्टेशन फफूंद के स्टेशन अधीक्षक राजीव राजा शुक्ला को जानकारी देते हुए बच्चे का उपचार कराने के निर्देश दिए। स्टेशन अधीक्षक राजीव राजा शुक्ला के अनुसार, रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलते ही उन्होंने एंबुलेंस बुला ली। 11 बजकर 54 मिनट पर ट्रेन को फफूंद रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। एंबुलेंस में चिकित्सक न होने पर स्टेशन अधीक्षक राजीव शुक्ला एवं आरपीएफ प्रभारी दंपति एवं बच्चे रुद्र को दिबियापुर सीएचसी लेकर गए। यहां डॉ. अब्दुल करीम ने बच्चे का उपचार किया। हालत में सुधार आने पर रुद्र को एंबुलेंस से रेलवे स्टेशन पर पहुंचाकर ट्रेन में बिठाया गया।
बच्चे का उपचार होने तक खड़ी रही ट्रेन
स्टेशन अधीक्षक राजीव राजा शुक्ला के अनुसार बच्चे को बर्फ की पट्टी आदि करने का चिकित्सक ने सुझाव दिया था। इसलिए बर्फ भी दंपती को दिलवा दी गई। बच्चे का उपचार होने तक ट्रेन फफूंद रेलवे स्टेशन पर 12 बजकर 19 मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद
ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
Published on:
12 May 2018 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
