12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

औरैया

Auraiya news:साहब, ये कैसी व्यवस्था ! शव ले जाने को भी नसीब नहीं हुई एम्बुलेंस, मजबूर भाई ने पीठ पर बांधा बहन का शव, वायरल हुआ वीडियो

Auraiya viral video: औरैया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आपकी भी आंखें भर आएंगे। वही वीडियो को देखने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने तत्काल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

Google source verification

Auraiya viral video:औरैया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल उसे वक्त खुल गई। जब एक बेटी को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई और एक भाई को अपनी बहन का शव पीठ पर बांधकर बाइक से घर ले जाना पड़ा। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भर आई और वहीं किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। इस साथ ही सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए बताया कि “जनपद औरैया के CHC, बिधूना में शव को पीठपर बांधकर बाईक से ले जाने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा CHC, अधीक्षक व उक्त प्रकरण से संबंधित डॉक्टरों को भविष्य के लिए एक-एक प्रतिकूल प्रवष्टि देकर तत्काल वहाँ से हटाये जाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी, औरैया को दिये गए हैं तथा साथ ही सभी CHC, PHC को मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा की सुनिश्चितता करने हेतु आदेश निर्गत किये जाने के भी आदेश दिये गए हैं।”