
Auraiya : होमगार्ड व दुकानदार के बीच हुई मारपीट, वायरल हुआ वीडियो
Auraiya Viral Video : औरैया के थाना दिबियापुर अंतर्गत एक दुकानदार व होमगार्ड के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने होमगार्ड को पकड़कर पीट दिया।
वहीं सड़क पर हो रहे विवाद की जानकारी होते ही मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए और दोनों के बीच हुए विवाद को शांत कराया।
इसी दौरान हो रहे विवाद का वीडियो बनाकर किसी राहगीर ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो औरैया के थाना दिबियापुर के पास का है। वायरल वीडियो में दिख रहे दुकानदार का नाम अनिल पोरवाल है।
अनिल पोरवाल ने बताया कि होमगार्ड ने सामान लेकर रुपए नहीं दिए और रुपए मांगने पर होमगार्ड ने थप्पड़ मार दिए था। जिस पर विवाद हो गया था।
वही दिबियापुर निवासी होमगार्ड राजेश कानपुर में तैनात है। होमगार्ड राजेश ने बताया कि वह रोज की तरह कानपुर से दिबियापुर पहुंचे थे। इसी दौरान दुकान से सामान लेने के को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया था।
कर लिया था आपसी समझौता
सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क पर हो रहे विवाद का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जब दोनों ही पक्षों को थाने बुलाया गया।
तो दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोई भी तहरीर नहीं दी है। दोनों ही पक्षों ने बताया है कि शुक्रवार को लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। विवाद होने के बाद दोनों के बीच आपसी समझौता भी हो गया था।
Published on:
18 Mar 2023 01:42 am
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
