
औरैया. जनपद पुलिस को रविवार की देर रात को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक हिस्ट्रीशीटर समेत 5 बदमाशों को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को पुलिस को अवैध असलहे (राइफल, तमंचे) और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ औरैया जनपद के अलावा इटावा, उरई में हत्या और लूट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
प्रेसवार्ता में औरैया जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि पकड़े गए पांचों बदमाश शातिर अपराधी हैं। ये बदमाश जगह बदल-बदल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस अयाना के रहटौली तिराहे पर पहुंच गई, जहां पहले से मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने प्लान पांचों बदमाशों को पकड़ लिया।
अपराधियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
प्रेसवार्ता में औरैया जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में हिस्ट्रीशीटर भगत सिंह पुत्र भजन बंजारा निवासी स्वरूप नगर थाना अयाना औरैया के खिलाफ औरैया, फिरोजाबाद में हत्या व लूट और गैंग बनाकर लूटपाट करने समेत 19 मुक़दमे अजीतमल थाने में दर्ज हैं। अयाना और फिरोजाबाद में भी उसके खिलाफ एनएसए का मामला पंजीकृत है। दूसरे अपराधी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ इटावा के बिठौली में पांच, राम मूरत के खिलाफ 13 मुकदमे पंजीकृत हैं, जो औरैया कोतवाली, जालौन के कुठौंद में हत्या, अपहरण सहित कई मामलों में वांछित है। दो अन्य अपराधियों अजय सेंगर और इंदल केवट के खिलाफ औरैया, फफूंद में मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि ये अपराधी गैंग काफी समय से वारदातों को अंजाम देकर दूसरे जनपदों में भाग जाते थे।
पुलिस टीम को किया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को पकड़ने वाली टीम की अगुवाई कर रहे थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र, दरोगा अलमा अहिरवार, अंकित शर्मा हेड कांस्टेबल सत्यदेव त्रिवेदी और आरक्षी रामनाथ, धर्मेंद्र कुमार, शिवराम सिंह, राजकुमार सुजान सिंह का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें 2500 रुपये का पुरस्कार दिया है।
Updated on:
25 Sept 2017 05:15 pm
Published on:
25 Sept 2017 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
