
Auraiya viral video
Auraiya News: उत्तर प्रदेश के आौरेया जिला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में कुछ युवा एक कार के ऊपर बैठकर असलहों का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है।
पुलिस को नहीं मामले की जानकारी
आपको बता दें कि 14 सेकेंड के इस वीडियो में छोरा निषाद का गाना बज रहा है। गाड़ी का नंबर भी औरैया जिले का है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को मंगलकाली इलाके की तरफ शूट किया गया है। निकाय चुनाव के समय अचार संहिता में असलहों के साथ वीडियो वायरल होने पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं, पुलिस ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
549 नगर पंचायतों पर चुनाव
आपको बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति के तहत उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरे दमखम के साथ प्रचार कर रहे हैं। वहीं पार्टियों के बड़े नेता अपने कैंडिडेंट को जिताने के लिए जनसभाएं भी कर रहे हैं। यूपी में 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका और 546 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Rampur News: रामपुर में NIA की छापेमारी, दो घंटे तक मकान की ली तलाशी
Updated on:
25 Apr 2023 09:20 pm
Published on:
25 Apr 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
