
Auraiya Weather:उमस भरी गर्मी से लोग हाल बेहाल,जाने कब मिलेगी उमस से राहत
Auraiya Weather: उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कानपुर देहात, औरैया, जालौन, फतेहपुर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन वही उमस भरी गर्मी ने लोगों के हाल बेहाल कर रखे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार कानपुर समेत कानपुर देहात, औरैया, जालौन, फतेहपुर में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। यह हालात 4 जुलाई तक बने रहेंगे ऐसे में आम लोगो को उमस भरी गर्मी परेशान करती रहेगी लेकिन वही 5 जुलाई के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा और तेज बारिश होने की संभावना है।
सीएसए मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कानपुर में उसके आसपास के जिलों मे अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से -0.6 डिग्री कम था। वही न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से +0.3 डिग्री अधिक था। वहीं रविवार को कानपुर छोड़कर अन्य जिलों में हल्की फुल्की बारिश भी हुई थी।
सीएसए मौसम विभाग की माने तो मौसम में परिवर्तन की आवाजाही लगी रहेगी। अभी कुछ दिनों तक उमस आम लोगों को परेशान करती रहेगी। 3 जुलाई से 5 जुलाई के मध्य तेज हवाओं के बीच हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है। वही 5 जुलाई के बाद एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
Published on:
03 Jul 2023 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
