
गरीबों के हक पर डाका डालने वालों की अब खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई
औरैया. अपने परिजनों की आय छुपाकर गरीबों का हक मानी जाने वाली छात्रवृत्त्ति फर्जी ढंग से लेने वालों की अब खैर नहीं है। एक शिकायत के बाद बीएड करते समय अपने पिता एवं परिजनों की सकल आय छुपाकर छात्रवृत्त्ति लेने वाले छात्र को समाज कल्याण विभाग ने दो दिनों के अंदर फर्जी तरीके से ली गई छात्रवृत्त्ति जमा करने का नोटिस भेजा है।
यह है पूरा मामला
मामला दिबियापुर के विवेकानन्द महाविद्यालय में वर्ष 2016-17 एवं वर्ष 2017-18 में बीएड करने वाले छात्र का है। दिबियापुर कब रामकृष्ण नगर निवासी छात्र अमित चतुर्वेदी पुत्र अशोक चतुर्वेदी ने वर्ष 2016 में दिबियापुर के विवेकानन्द महाविद्यालय में संस्थागत छात्र के तौर पर बीएड में प्रवेश लिया था। छात्र ने छात्रवृत्त्ति के लिए आवेदन किया। आवेदन के साथ छात्र ने तीन हजार रुपए मासिक का अपना आय प्रमाण पत्र भी संलग्न कर दिया। इस आवेदन को सही मानते हुए समाज कल्याण विभाग ने छात्र के नाम लगभग 56 हजार रुपए की छात्रवृत्त्ति दे दी। जबकि यही क्रम अपनाने पर छात्र को बीएड के दूसरे वर्ष में भी लगभग इतनी ही छात्रवृत्त्ति मिल गई।
फर्जीवाड़ा करने वाले छात्र को कड़ा नोटिस भेजा गया
इस मामले की शिकायत दिबियापुर के ककराही निवासी एक व्यक्ति ने आईजीआरएस पोर्टल पर कर दी। शिकायत में कहा गया है कि छात्र अमित चतुर्वेदी का पिता अशोक चतुर्वेदी नगर के इंदिरा गांधी कालेज में अध्यापक है और सालाना लाखों की आय है। शिकायत पर समाज कल्याण विभाग ने जांच कराई तो शिकायत सही पाई। समाज कल्याण विभाग ने फर्जीवाड़ा करने वाले छात्र को कड़ा नोटिस भेजा है।
छात्रवृत्त्ति दो दिनों के अंदर जमा करने का दिया निर्देश
शासनादेशों के अनुसार छात्रवृत्त्ति के आवेदन में छात्र एवं उसके माता पिता एवं अभिभावक की सकल आय को दिखाना आवश्यक होता है। जबकि छात्र ने छात्रवृत्त्ति लेने के लिए पिता की सकल आय छुपाकर केवल अपनी आय का प्रमाणपत्र लगाया है।समाज कल्याण अधिकारी ने नोटिस भेजकर छात्र को दोनों वर्षों में फर्जी तरीके से ली गई छात्रवृत्त्ति दो दिनों के अंदर ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
04 Aug 2018 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
