निकाय चुनाव में प्रचार के लिए औरैया पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने अजीबो गरीब बयान दिया है। दरअसल, मंगलवार को औरैया सदर नगर पालिका के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार दुबे के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान के अवतार है और देश की जनता उनके लिए पागल है। इसके साथ ही उन्होंने निकाय चुनाव के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीत का दावा किया।