25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोतवाली के सामने महिलाओं ने जमकर चलाए लात-घूंसे, तमाशबीन बनी रही पुलिस, देखें वीडियो

कागज न होने के चलते एआरटीओ ने बस को पकड़ लिया, देर होने के चलते गुस्साए यात्री लेबर लेकर जा रही बस को एआरटीओ ने पकड़ा

2 min read
Google source verification
Auraiya

औरैया. कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की दोपहर महोबा से लेबर लेकर जलेसर जा रही एक बस को मंडी समिति के सामने एआरटीओ द्वारा पकड़ लिया गया। बस को पकड़ने के बाद वह उसे कोतवाली ले आए। बस में बैठे हुए लोगों ने बताया कि बस को इसलिए पकड़ा गया है कि गाड़ी वाले के पास उसके कोई भी कागजात नहीं थे।

आरटीओ ने बस चालक से कागजात लाने को कहा। इस पर बस का चालक कागज लेने के लिए कहीं चला गया और आधे घंटे बाद लौटा। इस दौरान बस की सवारियां वहीं कोतवाली के समीप जमीन पर बैठी रहीं। बस चालक लौटा तो उसके पास गाड़ी के कागजात नहीं थे, इसलिए पुलिस ने बस को वहीं रोक लिया। देर होने से नाराज बस के यात्री ड्राइवर पर भड़क गए और गालियां बकना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जब बस के कागज नहीं हैं तो फिर सड़क पर गाड़ी क्यों चला रहे हो।

गुस्साए यात्री बस चालक को पीटने लगे
चालक ने सवारियों द्वारा दी जा रही गालियों का विरोध किया तो गुस्साए यात्रियों ने कोतलवारी के सामने ही बस चालक की जमकर पिटाई करने लगे। राहगीरों का मजमा लग गया। पुरुष ही नहीं महिलाओं ने भी बस चालक पर खूब हाथ साफ किए।

कोतवाली के सामने होती रही मारपीट
मारपीट का पूरा मामला कोतवाली के पास ही हो रहा था। घटनास्थल पर खासी भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं समझी। कोतवाली के सामने हो रही मारपीट के दौरान भी कोई भी पुलिसकर्मी ने गेट से बाहर नहीं निकला।

पुलिस का बयान
बस चालक की पिटाई के बाद गुस्साए यात्रियों ने दूसरे साधन से ही जाना बेहतर समझा। सभी यात्री अपना-अपना सामान लेकर चलते बने और बस कोतवाली के सामने ही खड़ी रही। मामले में पुलिस का कहना है कि बिना कागज की बस को एआरटीओ ने पकड़ा है। कार्यवाही भी उनके अनुसार ही होगी।

देखें वीडियो-