1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनिया गांधी के इस प्लान से यूपी में बीजेपी को घेरेगी कांग्रेस, बनी बहुत बड़ी रणनीति

पांच नवम्बर से प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है कांग्रेस

less than 1 minute read
Google source verification
Congress Master Plan

FILE PICTURE

लखनऊ. खस्ताहाल अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर देश की बदहाल आर्थिक व्यवस्था और जनमानस के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी पांच नवम्बर से आन्दोलन करने जा रही है। इसके तहत कांग्रेसी भाजपा की दमनकारी आर्थिक नीतियों की वजह से प्रदेश में आई मन्दी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे और भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध कार्यक्रम चलायेंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पांच नवम्बर को सभी जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता करेंगे। छह-सात नवम्बर को कांग्रेस कमेटी ब्लाक, तहसील, कचेहरी और कालेजों में पर्चा वितरित करेगी। आठ-नौ नवम्बर को आर्थिक मंदी और सरकारी नीतियों के विरोध में जिला, शहर, ब्लाक व वार्ड स्तर पर नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। 10 नवम्बर को जिले की मुख्य बाजारों में बर्तन बजाकर कांग्रेसी प्रदर्शन करेंगे। 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती पर विद्यालयों में मंहगी शिक्षा, शिक्षा का निजीकरण और बेरोजगारी के सवाल पर सेमिनार, संगोष्ठी और सभाओं का आयोजन किया जायेगा। 12 और 13 नवम्बर को कांग्रेस पार्टी 'अन्नदाता की सुनो' नाम से चौपाल आयोजित करेगी, जिसमें बढ़ी बिजली दर, कर्जमाफी और फसल के मूल्य को लेकर चर्चा होगी। 14 नवम्बर को 'नेहरू के सपनों का भारत' के नाम से सेमिनार और संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। 15 नवम्बर को जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन, सभा कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के लिए संजीवनी तो बसपा के लिए चेतावनी हैं विधानसभा उपचुनाव के नतीजे, पढ़े- एक-एक सीट का पूरा चुनावी विश्लेषण

यह भी पढ़ें : यूपी में किसी दल से कोई गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, बाहरियों को टिकट से तौबा